न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क:- बहरागोड़ा नेताजी सुभाष शिशु उद्यान में रविवार को सारना समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक प्रोफेसर श्याम मुर्मू ने की.बैठक में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को भव्य और गरिमामय ढंग से मनाने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना और प्रभात फेरी से की जाएगी. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न जनजातीय सांस्कृतिक रंग बिखेरने वाले कलाकार शामिल होंगे. इस अवसर पर तीन राज्यों के प्रबुद्ध नागरिकों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति भी प्रस्तावित है.
बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिए संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी नियुक्त किए गए.संरक्षक के रूप में प्रो. श्याम मुर्मू,अध्यक्ष कृष्ण मुंडा,उपाध्यक्ष रबी चांद मंडी, पानसरी हासदा,सचिव विधान चंद्र मंडी,सह सचिव नलिनी मुंडा,कोषाध्यक्ष ललित कुमार मंडी को बनाया गया.इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में प्रेम मुर्मू, राजेश मुर्मू, सुनील बेसरा, चंद्र मोहन हांसदा और उत्तम मुंडा की सक्रिय भूमिका तय की गई. बैठक में सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को जनजातीय समाज की एकता, संस्कृति और अधिकारों के प्रति जागरूकता का प्रतीक बनाने का संकल्प लिया.