न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के ग्राम पुरानापानी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेनों की आवाजाही के लिए बने कोयना नदी पर रेलवे पुलिया के थर्ड रेल लाइन पार करते समय बाल-बाल ट्रेन की चपेट में आने से बच गया. घटना उस समय घटी जब 60 वर्षीय लक्ष्मण लोहार उर्फ लक्षु, साइकिल पर सामान लेकर थर्ड रेलवे लाइन पार करते हुए मनोहरपुर बाजार की ओर जा रहे थे. उसी दौरान डाउन गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन तेज रफ्तार से पुलिया पर पहुंच गई. स्थिति की गंभीरता तब और बढ़ गई जब लक्ष्मण लोहार को अपनी जान बचाने के लिए साइकिल और सामान वहीं छोड़कर पुलिया के किनारे बने संकरे केबिन में शरण लेनी पड़ी. हालांकि वे स्वयं सुरक्षित बच निकले, लेकिन साइकिल व अन्य सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
यह हादसा कोयना नदी पर बने रेलवे पुलिया के पोल संख्या 373/43A के पास घटित हुआ. स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह कोई पहली घटना नहीं है. प्रभावित क्षेत्र में कोयना नदी पर पुलिया के अभाव के कारण मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के दर्जनों गांवों के लोग, विशेष रूप से स्कूली बच्चे, प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर इसी रेलवे पुलिया से आवागमन को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस पुलिया पर अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन न तो रेलवे प्रशासन और न ही स्थानीय प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया है. वर्षों से कोयना नदी पर वैकल्पिक सड़क पुल की मांग की जा रही है, जिससे मनोहरपुर शहर तक सुरक्षित आवागमन संभव हो सके. इसके बावजूद अब तक इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.
यह भी पढ़े: फिर बाहर आए राम रहीम! 14वीं बार मिली पैरोल, 40 दिन के लिए जेल से बाहर