पवन कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
बिहार/डेस्क: मशरक थाना परिसर में नव निर्मित थाना भवन का उद्घाटन वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष के द्वारा बुधवार की बजे फीता काट किया गया. मौके पर डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा , थानाध्यक्ष रणधीर कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें. उद्घाटन के पूर्व नव निर्मित थाना भवन परिसर में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार और धर्मपत्नी ने विधिवत् मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना कराई. वहीं मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह , मुखिया सोनौली इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, डुमरसन बच्चा लाल साह, सेमरी दिलीप सिंह, कर्ण कुदरिया अशरफ अली,अरना संतोष सिंह, चांद कुदरिया धर्मेंद्र मांझी, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, बीडीसी चुनमुन बाबा,शशी भूषण सिंह, प्रशांत सिंह ने वरीय एसपी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मशरक में मौजूद पुराने थाना भवन की जमीन पर ही नई इमारतें बनाई गई हैं. इन इमारतों में पुलिसकर्मियों के रहने की भी सुविधा दी गई हैं. इसके अलावा थानाध्यक्ष कक्ष,अनुसंधान कक्ष, रिकार्ड रूम भी अलग से बनाए गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि नए थाना भवन निर्माण के बाद कार्यों के निष्पादन में भी तेजी आएगी. इन इमारतों में पुलिसकर्मियों के रहने की भी सुविधा दी गई हैं. इसके अलावा अनुसंधान कक्ष, रिकार्ड रूम भी अलग से बनाए गए हैं.