बिहारPosted at: जून 11, 2025 NH333A पर बड़ा हादसा, तीन घंटे तक ट्रक में फंसा रहा सहचालक, दो गंभीर

चंदन कुमार/न्यूज 11 भारत
शेखपुरा/डेस्क: शेखपुरा. सिकंदरा नेशनल हाईवे पर सिल्होरी गांव के समीप एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सरिया लदा ट्रक पलट गया. ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सरिया इंजन में घुस जाने से सहचालक करीब 2 घंटे तक केबिन में फंसा रहा. जबकि चालक ने चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. वही 112 पुलिस वाहन और करंडे थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों और पुलिस ने जेसीबी की मदद से सहचालक को बाहर निकाला. घटना आज सुबह की है. घायल की पहचान गौरा गांव निवासी दंगल यादव के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. जबकि बाइक सवार सिकंदरा थाने में चौकीदार पद पर कार्यरत दीपक राम है. जो जमुई जिले के पिरिंडा का रहने वाला है. वह जमुआमा गांव स्थित अपने ससुराल से लौट रहा था. इस हादसे में दीपक राम का एक पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. करंडे थाना के पुलिस पदाधिकारी निखिल भास्कर ने घायलों को तुरंत चेवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. बाद में उन्हें शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया. चिकित्साकों ने दोनों घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे पावापूरी रेफर कर दिया. करंडे थाना के थाना अध्यक्ष रिंकू रंजन के अनुसार ट्रक चालक ने बाइक सवार को बचाने के प्रयास में संतुलन को दिया. जिससे यह बड़ा हादसा हो गया. पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी हुई है