शयामानंद सिह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर बिहार में SIR के तहत चल रहे प्रक्रिया में भागलपुर के ज़िला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि भागलपुर में 2 लाख 44 हजार 6 सौ 12 वोटर का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया है पहले 24 लाख 4 सौ 14 वोटर थे अब 21 लाख 55 हजार 802 वोटर, लिस्ट के पब्लिकेशन के बाद सामने आए हैं मृत वोटर की संख्या 62 हजार 852 है, 1 लाख 25 हजार 388 वोटर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं उसके अलावा 26 हज़ार 566 वोटर का नाम दो जगह है इन तमाम लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है पहले भागलपुर में 2263 बूथ थे, उसे बढ़ाकर 2678 बूथ किया गया है चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 1200 वोटर पर एक बूथ होना है उस आलोक में 415 बूथ की संख्या बढ़ा दी गई है दावा आपत्ति के लिए 1 माह का वक्त है बीएलए अगर गलत मंशा से किसी वोटर का नाम जोड़वाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर का भी प्रावधान है.