संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के सफल एवं गरिमामय आयोजन हेतु आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त -सह- जिला दंडाधिकारी, सरायकेला-खरसावाँ श्री नितिश कुमार सिंह (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, निदेशक डी.आर.डी.ए. डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों से संबंधित सभी पहलुओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई. इसमें मुख्य समारोह स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम, समाहरणालय एवं अन्य प्रमुख स्थलों की साफ-सफाई, रंग-रोगन, स्टेडियम का समतलीकरण एवं स्टोन डस्ट बिछाने, महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं रंग-रोगन, साउंड सिस्टम, मंच एवं सजावट, प्रकाश व्यवस्था, कैमरा एवं वीडियोग्राफी, प्रभात फेरी, परेड पूर्वाभ्यास, राष्ट्रीय गान, माल्यार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चिकित्सा व्यवस्था, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, विधि-व्यवस्था, निमंत्रण पत्र वितरण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं शामिल थीं.
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी तैयारियां निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण की जाएं, ताकि जिले भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ संपन्न हो सके. उन्होंने सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज संहिता के अनुरूप ध्वजारोहण सुनिश्चित करने, सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने तथा नगर निकायों को विशेष सफाई अभियान चलाकर 13 अगस्त तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों की सूची तैयार की जाए, जिन्हें 15 अगस्त को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन संपूर्ण जिले में ड्राई डे का पालन सख्ती से कराया जाए. इस दिन सभी कसाईखाने, मांस-मछली की दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी. संबंधित थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं एवं जनसहभागिता से जुड़े सभी बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश प्रदान किए गए.