Monday, Jul 14 2025 | Time 05:43 Hrs(IST)
झारखंड


हूल दिवसः वीर नायक सिदो-कान्हू मुर्मू के गांव जाएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

हूल दिवसः वीर नायक सिदो-कान्हू मुर्मू के गांव जाएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

न्यूज11 भारत


रांचीः आज 30 जून संताल परगना के संताल समाज और पूरे झारखंड के लिए एक खास दिवस है. बता दें, आज हूल दिवस है जिसे सिदो कान्हू ने संताल आंदोलन का रुप दिया था. इस विद्रोह में सिदो-कान्हू दो वीर भाईयों ने ब्रिटिश सत्ता, साहुकारों, व्यापारियों और जमींदारों के अत्याचारों के खिलाफ संताल विद्रोह(आंदोलन) की शुरुआत की थी. वहीं आज के दिन सिदो कान्हू के गांव भोगनाडीह में सरकार की ओर से विकास मेला का आयोजन किया जाता है. और दोनों शहीद वीर भाई सिदो-कान्हू को याद किया जाता है. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल से ही संताल के दो दिवसीय दौरे पर है. वहीं कोरोना काल के बाद आज दो साल बाद वे शहीद सिदो-कान्हू के गांव भोगनाडीह पहुंचकर दोनों शहीद भाइयों की प्रतिमा पर माल्यार्णप करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. आइए अब हम जानते है हूल दिवस (विद्रोह, आंदोलन) और सिदो-कान्हू के जीवन के बारे में कुछ रोचक बातें. 


संताल आदिवासी परिवार दो वीर भाईयों का जन्म

 

संताल परगना में संताल आदिवासी परिवार में दो वीर भाईयों का जन्म हुआ था जिसे हम संताल हूल के नायक सिदो-कान्हू मुर्मू के नाम से जानते है. इन दोनों भाइयों ने अपने तीर-धनुष के आगे अंग्रेजों के आधुनिक हथियारों को झुकने पर मजबूर कर दिया था. इनका जन्म भोगनाडीह नाम के एक गांव के संताल आदिवासी परिवार में हुआ था जो अब झारखंड के साहेबगंज जिला के बरहेट प्रखंड में स्थित है. कहा जाता है कि सिदो का जन्म 1815 ई. और कान्हू मुर्मू का जन्म 1820 ई. में हुआ था लेकिन इन दोनों भाईयों के जन्म तारीख को लेकर इतिहासकार समेत कई लेखक मौन ही रहे. कई पुस्तकों में तो सिदो-कान्हू के जन्म का जिक्र भी नहीं है. 

 


 

संथाल विद्रोह में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सिदो-कान्हू के दो और भाई भी थे जिनका नाम चांद मुर्मू और भैरव मुर्मू था. चांद का जन्म 1825 ई. में और भैरव का जन्म 1835 ई. में हुआ था. इनके अलावा इनकी दो बहनें भी थी जिनका नाम फुलो और झानो मुर्मू था. इन 6 भाई-बहनों के पिता का नाम चुन्नी मांझी था.

 

1855-56 के बीच हुआ था हूल आंदोलन

 

ब्रिटिश सत्ता, साहुकारों, व्यापारियों और जमींदारों के अत्याचारों के खिलाफ सिदो-कान्हू ने 1855-56 में एक विद्रोह की शुरुआत की थी, जिसे संताल विद्रोह या हूल आंदोलन के नाम से जाना जाता है संताल विद्रोह का नारा था करो या मरो अंग्रेजो हमारी माटी छोड़ो. कहा जाता है कि सिदो ने अपनी दैवीय शक्ति का हवाला देते हुए सभी मांझियों को साल की टहनी भेजकर संथाल हूल में शामिल होने के लिए आमंत्रन भेजा था. जिसके उपरांत 30 जून 1855 को भोगनाडीह में संताली आदिवासियों की एक सभा हुई, जिसमें 400 गांवों के करीब 50,000 संताल एकत्र हुए थे. 

 

अंग्रेजों ने पकड़कर सिदो-कान्हू को दी फांसी

 

सभा के बाद हूल आंदोलन का ऐलान किया गया. जिसमें सिदो को राजा, कान्हू को मंत्री, चांद को मंत्री और भैरव को सेनापति चुना गया. और यहीं से आंदोलन को शुरू किया गया. जिसमें संथाल तीर-धनुष से लेस अपने दुश्मनों पर टूट पड़े थे. जबकि अंग्रेजों में इसका नेतृत्व जनरल लॉयर्ड ने किया था जो आधुनिक हथियार और गोला बारूद से परिपूर्ण थे इस मुठभेड़ में महेश लाल व प्रताप नारायण नामक दरोगा की हत्या कर दी गई इससे अंग्रेजो में भय का माहौल बन गया.कहा जाता है कि संथालों के हूल आंदोलन से भय होकर अंग्रेजों ने उनसे बचने के लिए पाकुड़ में मार्टिलो टावर का निर्माण भी कराया था जो आज भी झारखण्ड के पाकुड़ जिले में स्थित है. अंत में अंग्रेजों के साथ इस मुठभेड़ में संथालों कि हार हुई और सिदो-कान्हू  को फांसी की सजा दी गई.

 


 

कहा ये भी जाता है कि इस भयंकर मुठभेड़ में संथालों की हार हुई क्योंकि ये तीर-धनुष से लड़ रहे थे जबकि अंग्रेजों के पास आधुनिक हथियार थे. सिदो को अगस्त 1855 में पकड़कर पंचकठिया नामक जगह पर बरगद के पेड़ पर फांसी दी गई. जो पेड़ आज भी पंचकठिया में जस का तस स्थित है जिसे शहीद स्थल कहा जाता है. इसके बाद कान्हू को भी अंग्रेजों ने पकड़कर फांसी दे दी. हालांकि संतालों के इस हार पर भी उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से हिलाकर रख दिया था. 

 

बता दें, सिदो-कान्हू के नेतृत्व में शुरु की गई संताल विद्रोह को अर्थशास्त्री और इतिहासकार कार्ल मार्क्स ने 'भारत का प्रथम जनक्रांति' कहा था.

 
अधिक खबरें
जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक की बेटी प्रियांशु मिस ग्रैंड इंडिया के फाइनल में
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 11:05 PM

बेरमो प्रखंड के जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक नरेश प्रसाद चौधरी की बेटी प्रियांशु माला चौधरी ने बेरमो का मान बढ़ाया. प्रियांशु माला राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं और झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

झारखंड प्रदेश शौण्डिक समाज की नयी कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:53 PM

रविवार को झारखंड प्रदेश शौण्डिक (सूढी) समाज के नए कार्यकारिणी की पहली बैठक रांची हवेली बैंक्विट, रिंग रोड कांके में डॉक्टर अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.इस दौरान समाज के ज्यादा से ज्यादा अविवाहित युवक एवं युवतियों

पलामू में दवा दुकानदारों का निलंबन वापस नहीं हुआ तो बुधवार से हड़ताल की चेतावनी
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:47 PM

पलामू केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन ने मेदिनीनगर के स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया से उनके शाहपुर स्थित आवास पर मुलाकात की. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विधायक को जिले में औषधि व्यवसाय पर हो रही एकतरफा कार्रवाईयों से अवगत कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक वर्ष से औषधि प्रशासन नए-नए कानूनों का भय

चाईबासा सदर थाना के न्यू कॉलोनी नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:40 PM

चाईबासा सदर थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने युवक सुमीत यादव AGE - 25 को घर से बुलाकर गोली मारी, इस घटना के बाद मोहल्ले अफरा तफरी, मच गयी. युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

झारखंड वन श्रमिक यूनियन ने किया बैठक मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:31 PM

रविवार को बेतला में झारखंड वन श्रमिक यूनियन का अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा के अध्यक्षता में झारखंड वन श्रमिक यूनियन डालटनगंज का कार्यकारणी बैठक किया गया. वहीं बैठक में श्रमिक यूनियनों की समस्या पर चर्चा की गई. इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा ने कहा कि 10 जुलाई को हमलोग बैठक कर अपनी समस्या का 6 सूत्री मांग पत्र मुख्य वन संरक्षक