न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के पास रक्षा मंत्रालय बरकरार हैं. वहीं रांची के सांसद संजय सेठ को रक्षा राज्य मंत्री का पद दिया गया है. वह राजनाथ सिंह के डिप्टी के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे. संजय सेठ ने आज नई दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय पहुंच अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. राजनाथ सिंह ने उन्हें गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी.
क्या होती है रक्षा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी
केन्द्रीय रक्षा मंत्री रक्षा मंत्रालय के प्रमुख होते हैं. रक्षा मंत्रालय का मुख्य कार्य रक्षा और सुरक्षा संबंधी सभी मामलों पर सरकार के नीति-निर्देश प्राप्त करना तथा उन्हें लागू करने के लिए सेना मुख्यालयों, अंतर-सेवा संगठनों, उत्पादन स्थापनाओं तथा अनुसंधान एवं विकास संगठनों को सूचित करना है. वहीं रक्षा राज्य मंत्री रक्षा मंत्री द्वारा लिए जाने वाले फैसले में सहयोग करते हैं. भारत में यह त्रीस्तरीय मंत्रीमंडल में प्रधानमंत्री तथा कैबिनेट मंत्री के बाद तीसरे स्तर का मंत्रीपद है. राष्ट्रीय सुरक्षा की जिम्मेवारी में भी रक्षा राज्य मंत्री महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. साथ ही रक्षा और सुरक्षा संबंधी सभी मामलों पर सरकार के नीति-निर्देश प्राप्त करना तथा उन्हें लागू करने के लिए सेना मुख्यालयों, अंतर-सेवा संगठनों, उत्पादन स्थापनाओं तथा अनुसंधान एवं विकास संगठनों को सूचित करने की भी जिम्मेदारी रक्षा राज्य मंत्री के पास होती है.