Friday, Aug 1 2025 | Time 00:16 Hrs(IST)
झारखंड » रामगढ़


आजसू पार्टी के महासचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता बनने पर संजय मेहता ने जताया आभार

संगठन के नए दायित्वों का निर्वहन समर्पित सेवा भाव से करूँगा-संजय मेहता
आजसू पार्टी के महासचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता बनने पर संजय मेहता ने जताया आभार

सुमित कुमार पाठक /न्यूज़11 भारत

पतरातु/डेस्क:
आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव–सह–केंद्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर संजय मेहता ने पार्टी नेतृत्व के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है. उन्होंने पार्टी प्रमुख सुदेश महतो, वरीय उपाध्यक्ष सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, देवशरण भगत, लंबोदर महतो एवं समस्त वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे.


संजय मेहता ने कहा कि आजसू पार्टी केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि झारखंड की अस्मिता, अधिकार और पहचान की आवाज है. संगठन ने हमेशा जनभावनाओं के अनुरूप राजनीति की है और जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाया है. मैं इस संगठन का सिपाही हूँ, और अब जिस दायित्व के साथ नेतृत्व ने मुझे आगे किया है, उसे मैं पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाऊँगा.



उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार के इस नए चरण में जिन साथियों को भी अलग-अलग भूमिकाएं मिली हैं, उनके साथ मिलकर वे पार्टी को बूथ स्तर तक और अधिक मज़बूत करेंगे. जनता के मुद्दों की लड़ाई को और धार देने, युवाओं और छात्रों को जोड़ने, तथा झारखंड के विकास और स्वाभिमान के आंदोलन को गति देने का कार्य हम सबकी प्राथमिकता होगी.



संजय मेहता ने कहा कि वे संवाद और संगठन की नीति पर चलकर प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर आजसू पार्टी की नीति, विचार और कार्यक्रमों को जन–जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए प्रवीण प्रभाकर, महासचिव दीपक महतो, एवं अन्य नव–नियुक्त पदाधिकारियों को भी बधाई दी और कहा कि यह टीम पार्टी को एक नई दिशा देने का कार्य करेगी.

 


 


 

अधिक खबरें
पतरातू प्रखंड मुखिया संघ ने उपायुक्त को लिखा पत्र, मनरेगा राशि को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 7:00 AM

पतरातू प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष व्यास पांडेय और सचिव गिरजेश कुमार ने उपायुक्त के नाम पत्र लिखकर कहां है कि रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में मनरेगा की सामग्री राशि आंवटित कि गई है. परन्तु पतरातू प्रखंड में 3 करोड़ 70 लाख अभी तक राशि आवंटन नहीं दिया गया. जिससे मनरेगा में मजदूरों की मजदूरी एवं ग्रामीणों को मजदूरी एवं सामग्री

पतरातू प्रखंड स्तर शुरू हुई फर्स्ट एड की ट्रेनिंग, पतरातु लेक रिजॉर्ट परिसर में दिया गया ट्रेनिंग
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 1:56 PM

गुरुवार को रामगढ़ जिला पतरातू प्रखंड के पतरातु लेक रिसॉर्ट के परिसर में अनुभवी चिकित्सकों एवं सैयद दीदी ट्रेनरों के द्वारा ग्रामीण एवं आम जनों को आकस्मिक स्वास्थ्य परिस्थितियों में सीपीआर देने एवं फर्स्ट एड उपयोग को लेकर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही लोगों को प्रैक्टिकल करा कर भी आकस्मिक परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.

शौच करने गये युवक को जहरीले सांप ने काटा, युवक को रांची रिम्स किया गया रेफर
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 10:18 PM

पतरातू प्रखंड के किरीगढ़ा ग्राम निवासी गुलशन कुमार सिंह शौच करने के लिए गए थे. इसी बीच हाथ में जहरीले सांप ने काट लिया. इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु लाया गया. जहां से डॉक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से रिम्स रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि उस समय गुलशन सिंह शराब के नशे में चूर था.

गढ़वा के नगर उंटारी थाना में थाना दिवस का आयोजन, आम लोगों की सुनी गई समस्या
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 1:00 PM

गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना परिसर में अंचलाधिकारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी की मौजूदगी में थाना दिवस का आयोजन किया गया.

मोटरसाइकिल चालक अनियंत्रित होकर गिरा, घायल
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 12:55 PM

पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत पी वी यू एन एल के रूद्र कंस्ट्रक्शन में कार्यरत मजदूर अपने घर मैलानी जाने के क्रम में पीटीपीएस काली मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सहित गिर गया