सुमित कुमार पाठक /न्यूज़11 भारत
पतरातु/डेस्क: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव–सह–केंद्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर संजय मेहता ने पार्टी नेतृत्व के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है. उन्होंने पार्टी प्रमुख सुदेश महतो, वरीय उपाध्यक्ष सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, देवशरण भगत, लंबोदर महतो एवं समस्त वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे.
संजय मेहता ने कहा कि आजसू पार्टी केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि झारखंड की अस्मिता, अधिकार और पहचान की आवाज है. संगठन ने हमेशा जनभावनाओं के अनुरूप राजनीति की है और जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाया है. मैं इस संगठन का सिपाही हूँ, और अब जिस दायित्व के साथ नेतृत्व ने मुझे आगे किया है, उसे मैं पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाऊँगा.
उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार के इस नए चरण में जिन साथियों को भी अलग-अलग भूमिकाएं मिली हैं, उनके साथ मिलकर वे पार्टी को बूथ स्तर तक और अधिक मज़बूत करेंगे. जनता के मुद्दों की लड़ाई को और धार देने, युवाओं और छात्रों को जोड़ने, तथा झारखंड के विकास और स्वाभिमान के आंदोलन को गति देने का कार्य हम सबकी प्राथमिकता होगी.
संजय मेहता ने कहा कि वे संवाद और संगठन की नीति पर चलकर प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर आजसू पार्टी की नीति, विचार और कार्यक्रमों को जन–जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने इस अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए प्रवीण प्रभाकर, महासचिव दीपक महतो, एवं अन्य नव–नियुक्त पदाधिकारियों को भी बधाई दी और कहा कि यह टीम पार्टी को एक नई दिशा देने का कार्य करेगी.