Monday, Jul 14 2025 | Time 06:27 Hrs(IST)
झारखंड


कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में यूथ मैनिफेस्टो कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए संजय मेहता

झारखण्ड के मैनिफेस्टो पर रखा अपना विचार, दिए कई सुझाव
कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में यूथ मैनिफेस्टो कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए संजय मेहता

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: झारखण्ड बचाओ क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस) के केन्द्रीय अध्यक्ष संजय मेहता बुधवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब नई दिल्ली में आयोजित यूथ मैनिफेस्टो, झारखण्ड चुनाव कार्यक्रम में बतौर अतिथि सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में झारखण्ड चुनाव पर केंद्रित मैनिफेस्टो के स्वरूप पर गंभीर चर्चा-परिचर्चा की गई. इस गंभीर चर्चा के सत्र में देश और दुनिया के बड़े संस्थानों से पढ़े डेवेलपमेंट प्रोफेशनल्स ने अपने विचारों को रखा. इस दौरान संजय मेहता ने भी इस विषय पर गम्भीरतापूर्वक अपने विचारों को सभी के सामने प्रस्तुत किया जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा गया. उन्होंने निवेश, रोजगार, पर्यटन, उद्योग, तकनीक एवं नवाचार, कौशल विकास, शिक्षा, सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य समेत कई बिंदुओं पर बातें रखीं और इन्हीं को झारखण्ड के विकास का सूत्रधार बताया.

 

उन्होंने कहा कि आज तक सभी पार्टीयों द्वारा मुख्य बिंदुओं को छोड़ कर अन्य मुद्दों को आधार बनाकर झारखण्ड के चुनाव में मैनिफेस्टो तैयार किया जाता रहा हैं. किसी के मैनिफेस्टो में हजार रुपये बांटने की घोषणा की जाती है तो किसी के द्वारा आदिवासियों को लुभाने की कोशिश की जाती हैं. कोई भी पार्टी अब तक बड़े विज़न के साथ झारखण्ड के सम्पूर्ण विकास हेतु कोई कार्य योजना नहीं बना पाई. यह हमारी विफलता है जिसे सभी पार्टियों को स्वीकारना चाहिए.

 


 

उन्होंने झारखण्ड बचाओ क्रांति सेना समिति द्वारा तैयार किए जा रहे मैनिफेस्टो के बारे में भी करीब से बताया. उन्होंने कहा कि, उनके संगठन जेबीकेएसएस के द्वारा एक समिति का गठन कर झारखण्ड चुनाव हेतु मैनिफेस्टो तैयार किया जा रहा हैं. इस टीम में आईआईटी कानपुर, हावर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका एवं इम्पीरीअल कॉलेज लंदन जैसे बड़े संस्थानों से पढे-लिखे युवा शामिल हैं. यह सभी झारखंडी युवा है जो झारखण्ड की स्थिति को अच्छे से समझने के साथ महसूस भी कर सकते हैं. मैनिफेस्टो में नियोजन, विस्थापन, नियुक्ति, करप्शन मुक्त गुड गवर्नेंस, लैंड रिफॉर्म, ईमानदार राजनीति, स्थानीयता, महिला सुरक्षा, खेल, कृषि, कला, संस्कृति, निवेश, रोजगार, कौशल विकास, पर्यटन, उद्योग, तकनीक एवं नवाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय आदि बिन्दु प्रमुख रूप से शामिल किए जाएंगे.

 

उन्होंने बताया कि 2025 से 2029 का झारखंड कैसा होना चाहिए. झारखंड के विकास का क्या मॉडल होना चाहिए, झारखंड कैसे आगे बढ़ेगा जैसे बिंदुओं पर उनकी टीम रिसर्च कर चुकी हैं. इस विषय पर विश्लेषण चल रहा हैं. बहुत जल्द जेबीकेएसएस द्वारा झारखण्ड की जनता के समक्ष अबतक का सबसे अच्छा विकास मॉडल प्रस्तुत किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ नीतीशा बेसरा एवं प्रकाश कुमार, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, झारखंड घाटशिला के पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा समेत कई शख्शियत मौजूद रहे. वहीं सैंकड़ों की संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे.

 
अधिक खबरें
जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक की बेटी प्रियांशु मिस ग्रैंड इंडिया के फाइनल में
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 11:05 PM

बेरमो प्रखंड के जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक नरेश प्रसाद चौधरी की बेटी प्रियांशु माला चौधरी ने बेरमो का मान बढ़ाया. प्रियांशु माला राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं और झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

झारखंड प्रदेश शौण्डिक समाज की नयी कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:53 PM

रविवार को झारखंड प्रदेश शौण्डिक (सूढी) समाज के नए कार्यकारिणी की पहली बैठक रांची हवेली बैंक्विट, रिंग रोड कांके में डॉक्टर अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.इस दौरान समाज के ज्यादा से ज्यादा अविवाहित युवक एवं युवतियों

पलामू में दवा दुकानदारों का निलंबन वापस नहीं हुआ तो बुधवार से हड़ताल की चेतावनी
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:47 PM

पलामू केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन ने मेदिनीनगर के स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया से उनके शाहपुर स्थित आवास पर मुलाकात की. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विधायक को जिले में औषधि व्यवसाय पर हो रही एकतरफा कार्रवाईयों से अवगत कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक वर्ष से औषधि प्रशासन नए-नए कानूनों का भय

चाईबासा सदर थाना के न्यू कॉलोनी नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:40 PM

चाईबासा सदर थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने युवक सुमीत यादव AGE - 25 को घर से बुलाकर गोली मारी, इस घटना के बाद मोहल्ले अफरा तफरी, मच गयी. युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

झारखंड वन श्रमिक यूनियन ने किया बैठक मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:31 PM

रविवार को बेतला में झारखंड वन श्रमिक यूनियन का अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा के अध्यक्षता में झारखंड वन श्रमिक यूनियन डालटनगंज का कार्यकारणी बैठक किया गया. वहीं बैठक में श्रमिक यूनियनों की समस्या पर चर्चा की गई. इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा ने कहा कि 10 जुलाई को हमलोग बैठक कर अपनी समस्या का 6 सूत्री मांग पत्र मुख्य वन संरक्षक