न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के बदायुं से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें पारिवारिक रिश्तों के तमाम सीमाएँ तोड़ दी गई है. एक महिला ने अपनी बेटी के ससुर यानी की अपने समधी के साथ फरार हो गयी और जब बाद में प्रेम प्रसंग उजागर होने लगी तो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे. इस मामले में नया मोड़ तब आया जब महिला खुद थाने पहुंच गई. पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला ने कहा कि मेरी शादी जबरन हुई थी, पति शराब पीकर मारता था, घरखर्ची भी नहीं देता था. बच्चों को लेकर अपने भाई के पास शरण ले ली.
बता दें कि डहरपुर गांव की एक महिला अपने समधी शैलेंद्र के साथ भाग गई थी, महिला के पति ट्रक चालक हैं. पत्नी ने काफी लंबे समय से समधी के संग अपना संबंध बना रखे थे. पति ने बताया कि जब वो बाहर ट्रक चलाता था तो उनकी पत्नी अपने समधी को घर बुलाकर रखती थी. ट्रक चालक ने कहा कि बच्चे और मुझे धोखा देती रही. फिर जेवर व नकदी लेकर भी फरार हो गई.
महिला के बेटे ने भी अपनी मां पर आरोप लगाए हैं, बेटे ने कहा कि जब पिता घर पर नहीं रहते थे तो मां अपनी समधी को बुलाकर कमरे में बंद हो जाती थी और हमको बाहर कर दिया जाता था. पीड़ित पति अब थाने के चक्कर काटने में व्यस्थ है उनका कहना है कि मै न्याय चाहता हूं, पत्नी समधी के साथ रह रही है, ट्रक चालक सुनील ने कहा कि मेरी एफआईआर भी नहीं लिखी गई है. समदी समधन के इस प्रेम कहानी से पूरे परिवार व रिश्तेदारों की नींव हिली हुई है.