झारखंडPosted at: अगस्त 23, 2025 नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार को दोषी साहिल अंसारी को 20 वर्षों के कठोर कारावास की सजा
पॉक्सो के विशेष कोर्ट ने सुनाई कठोर सजा
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क:नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के दोषी साहिल अंसारी को 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गयी है. कारावास के साथ ही 0 हजार रुपए का जुर्माना भी उस पर लगाया गया है. दोषी साहिल अंसारी को पॉक्सो के विशेष कोर्ट ने कठोर सजा सुनायी है. साहिल अंसारी पर 7 साल के बच्चे से अप्राकृतिक यौनाचार करने का दोष सिद्ध हुआ है.
दोषी साहिल अंसारी ने यह कुकर्म 13 मई 2023 को किया था. नाबालिग अपने नानी घर कांटा टोली स्थित आजाद बस्ती गया था. जब बच्चा आंगन में खेल रहा था तभी साहिल और साबिर कुरैशी ने चॉकलेट के बहाने बकरी रखने वाले कमर में उसे ले गये और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया . मामले को लेकर बच्चे के पिता ने लोअर बाजार थाना में कांड संख्या 156/2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
यह भी पढ़ें: चंद्रयान-3 की सफलता पर हर भारतीय को गर्व, राज्यसभा सांसद जोबा माझी ने पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का बढ़ाया हौसला