झारखंडPosted at: जुलाई 25, 2025 ताराटांड़ के सागर राम का झारखंड प्रशासनिक सेवा में चयन, गांव में खुशी की लहर
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ गांव निवासी सागर राम ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की संयुक्त असैनिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. आर्थिक कठिनाइयों और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. गिरिडीह कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक सागर वर्तमान में गिरिडीह सिविल कोर्ट में सहायक के पद पर कार्यरत हैं. चार बार मुख्य परीक्षा देने के बाद अब जाकर उन्हें सफलता मिली. उनका कहना है कि निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है. वे अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, मां की दुआ, परिवार व मित्रों को देते हैं. शुक्रवार सुबह जैसे ही यह खबर फैली, गांव में जश्न का माहौल बन गया और दिनभर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.