न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट में रांची के कांके से कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा के निर्वाचन को चुनौती देने वाले भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर जीतू चरण राम की चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से उपस्थित अधिवक्ता द्वारा दायर हस्तक्षेप याचिका को अस्वीकार कर दिया और उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी, रांची पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया हैं.
बता दें कि बीजेपी के कांके विधानसभा के प्रत्याशी जीतू चरण राम ने कांग्रेस के विधायक सुरेश कुमार बैठा के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की है. साल 2024 के विधानसभा चुनाव में सुरेश कुमार बैठा ने जीतू चरण राम को 968 मतों से हराया था.