झारखंडPosted at: नवम्बर 03, 2024 2025 कुम्भ मेला कि तैयारी के लिए प्रयागराज में साधु-संतों का नगर प्रवेश
बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: आगामी 2025में प्रयागराज में पूर्ण कुम्भ मेला होने वाले हैं, इस अवसर पर आज प्रयागराज में साधु-संतों का नगर प्रवेश हुआ. जमशेदपुर चांडिल NH 33 पारडीह काली मंदिर के महन्त एवं पूर्व राष्ट्रीय जूना अखाड़ा के सचिव विद्यानंद सरस्वती ने न्यूज 11भारत को बताया कि प्रयागराज में झारखंड आश्रम का धर्मशाला रहेगा. झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के भक्तों यहां पर रहकर कुम्भ स्नान कर सकता है. उन्होंने कहा कि कुम्भ स्नान करने से बहुत पुण्य मिलता है. कुम्भ स्नान में करोड़ों साधु-संतों का आगमन होता है.