रांची : झारखंड में कोरोना का विस्फोट जारी है. संक्रमण काफी तेजी से अपना दायरा फैला रहा है. बड़ी संख्या में रोज संक्रमित निकल रहे हैं. गुरुवार 16 जुलाई को रांची के पुलिस अधिकारियों का कोरोना जांच रिपोर्ट आयी. इनमें शहर के सदर थाना प्रभारी, गोंदा थाना प्रभारी और लालपुर थाना प्रभारी भी संक्रमित पाये गये हैं. इनसे पहले हिंदपीढ़ी थानेदार भी संक्रमित हो चुके हैं और उनका इलाज चल रहा है. अब तक कुल चार थाना प्रभारी संक्रमित हो चुके हैं.
वहीं रांची के एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, साइबर डीएसपी, चुटिया थानेदार का रिपोर्ट निगेटिव है. बता दें कि बीते दिन कुख्यात अमन साव के सूटर की गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें एक अपराधी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी सहित कई अधिकारियों का भी कोरोना जांच किया गया, जिसमें लालपुर थाना प्रभारी का रिरोप्ट पॉजिटिव आया. वहीं एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों का रिपोर्ट निगेटिव है.
ज्ञात हो कि 15 जुलाई बुधवार को 330 नये पॉजिटिव मरीजों के साथ कोरोना ने झारखंड में रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इनमें रांची से 71, हजारीबाग से 61, रामगढ़ से 30, गढ़वा से 27, जमशेदपुर से 23, लातेहार से 23, गिरिडीह से 19, धनबाद से 17, लोहरदगा से 15, साहेबगंज से 11, चाईबासा से 10, पलामू से 07, चतरा से 05, गोड्डा 02, गुमला से 02, सरायकेला से 02, देवघर से 01, दुमका से 01, जामताड़ा से 01, खूंटी से 01 और सिमडेगा से 01 मरीज मिले थे. इन नये पॉजिटिव मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 4576 हो गयी थी.