न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रूस और भारत अपने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कोशिश में हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत का दौरा करने वाले है, इसकी जानकारी रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दी. लावरोव ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे की तैयारियां चल रही हैं.
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी ने भारत के आम चुनाव के बाद अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा रूस की थी, और अब रूस की बारी है. हालांकि, इस दौरे की तिथियों की अभी तक घोषणा नहीं की गई है.
बता दें कि साल 2024, जुलाई में पीएम मोदी ने रूस का दौरा किया था, जो लगभग पांच वर्षों में उनका पहला दौरा था. उनका पिछला दौरा साल 2019 में हुआ था, जब वे व्लादिवोस्तोक में एक आर्थिक सम्मेलन में शामिल हुए थे. इस यात्रा के दौरान, मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण दिया, जिससे यह संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हो सकते हैं और कुछ नए समझौतों पर भी सहमति बन सकती है.