झारखंडPosted at: मई 12, 2025 ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बुलाई क्राइम मीटिंग, ग्रामीण इलाके में अपराधियों पर कार्रवाई करने का निर्देश
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने सोमवार को एक बैठक बुलाई. इस क्राइम मीटिंग में डीएसपी और थानेदार मौजूद रहे. इस दौरान ग्रामीण एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण इलाके में अपराधियों पर कार्रवाई करें. लूट छिनतई, चोरी की घटना रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. कुर्की वारंट के निष्पादन का निर्देश दिया गया. वहीं, सड़क दुर्घटना रोकने के लिए थाना प्रभारी रोड मैप बनाएंगे. साथ ही जेल से छूटने वाले अपराधियों की समीक्षा की गई और आंकड़े जुटाने के निर्देश दिया गया. ऐसे अपराधियों पर नजर रखी जाएगी.