राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
नालंदा/डेस्क: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को बिहारशरीफ स्थित प्रसिद्ध संत बाबा मणिराम की समाधि पर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने बाबा को लंगोट अर्पित कर बिहार में शांति, समृद्धि और सामाजिक सौहार्द के लिए प्रार्थना की. मंत्री ने कहा कि बाबा मणिराम सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि बाबा की दरगाह पर दूर-दराज़ से श्रद्धालु मन्नत मांगने आते है और सच्चे मन से की गई प्रार्थना अवश्य पूरी होती हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बाबा मणिराम और सूफी संत मखदूम साहब के बीच गहरी मित्रता थी, जो गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है. मंत्री श्रवण कुमार ने राज्य की प्रगति के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने कहा, "बाबा से प्रार्थना है कि मुख्यमंत्री को इतनी शक्ति दें कि वे राज्य की सेवा करते रहें और बिहार को देश में विकास के शिखर पर बनाए रखें.”
इस अवसर पर उन्होंने मेले में आए श्रद्धालुओं का स्वागत किया और सभी से आग्रह किया कि वे समाज में प्रेम, एकता और भाईचारे को बनाए रखने के लिए प्रार्थना करें. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, डॉ. धनंजय कुमार, संजय कुशवाहा, सोनी लाल, अरविंद पटेल, राजा मुखिया, युगल किशोर मुखिया, धीरज पटेल, नारायण यादव, जयंत शर्मा, विश्वास सिंह, संजीत यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.