राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान देश में पहली बार जाति आधारित जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि यह कदम देश के गरीब व वंचित वर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा.
मंत्री ने कहा कि जाति आधारित जनगणना की नींव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1990 के दशक में रखी थी. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने 1994 में लोकसभा में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था. जब देश में कांग्रेस की सरकार थी. श्रवण कुमार ने कहा, नीतीश कुमार की दूरदृष्टि हमेशा समाज के पिछड़े और वंचित तबकों के सशक्तिकरण पर केंद्रित रही है. जाति जनगणना के जरिए समाज के कमजोर वर्गों तक योजनाओं का सही लाभ पहुंच सकेगा.
मंत्री ने एक वीडियो भी जारी किया. जिसमें नीतीश कुमार को जाति जनगणना की मांग करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज जब जातीय जनगणना की घोषणा हुई है. यह देश की जरूरत बन चुकी है और सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम है।मंत्री ने जनता दल यूनाइटेड की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा इस मुद्दे को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से रखा है. उन्होंने कहा, आप सोच सकते हैं कि हमारी दृष्टि कितनी दूरगामी थी. हम लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं. जाति आधारित जनगणना को लेकर देशभर में चर्चाएं तेज हैं और इसे सामाजिक व आर्थिक नीतियों के लिए अहम माना जा रहा है.