Saturday, May 3 2025 | Time 02:14 Hrs(IST)
बिहार


जाति जनगणना देश की जरूरत नालंदा में बोले ग्रामीण विकास मंत्री, नीतीश कुमार के प्रयासों को बताया आधार

जाति जनगणना देश की जरूरत नालंदा में बोले ग्रामीण विकास मंत्री, नीतीश कुमार के प्रयासों को बताया आधार

राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत

बिहार/डेस्क: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान देश में पहली बार जाति आधारित जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि यह कदम देश के गरीब व वंचित वर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा.
 
मंत्री ने कहा कि जाति आधारित जनगणना की नींव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1990 के दशक में रखी थी. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने 1994 में लोकसभा में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था. जब देश में कांग्रेस की सरकार थी. श्रवण कुमार ने कहा, नीतीश कुमार की दूरदृष्टि हमेशा समाज के पिछड़े और वंचित तबकों के सशक्तिकरण पर केंद्रित रही है. जाति जनगणना के जरिए समाज के कमजोर वर्गों तक योजनाओं का सही लाभ पहुंच सकेगा.
 
मंत्री ने एक वीडियो भी जारी किया. जिसमें नीतीश कुमार को जाति जनगणना की मांग करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज जब जातीय जनगणना की घोषणा हुई है. यह देश की जरूरत बन चुकी है और सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम है।मंत्री ने जनता दल यूनाइटेड की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा इस मुद्दे को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से रखा है. उन्होंने कहा, आप सोच सकते हैं कि हमारी दृष्टि कितनी दूरगामी थी. हम लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे हैं. जाति आधारित जनगणना को लेकर देशभर में चर्चाएं तेज हैं और इसे सामाजिक व आर्थिक नीतियों के लिए अहम माना जा रहा है.
 
अधिक खबरें
इनके साथ ही जीना-मरना.. युवती ने भागकर शादी के बाद जारी किया वीडियो, लगाई सुरक्षा की गुहार
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 9:05 PM

बेतिया में शुक्रवार को एक प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो सामने आया है. 20 सेकंड के वीडियो में प्रेमिका अपने घरवालों से अपनी शादी करने की बात बोल रही है. साथ ही घरवालों से ससुराल वालों के खिलाफ कुछ भी नहीं करने की अपील कर रही है. युवती का कहना है कि मैं इनको भगाकर अपने साथ लाई हूं. बहुत प्यार करती हूं. इनके साथ ही जीना-मरना है. आगे युवती वीडियो में प्रेमी के साथ उसके घर वालों के ऊपर खतरा होने की बात भी कहती है. सुरक्षा की गुहार भी लगाती नजर आ रही है. वीडियो में उसका प्रेमी भी दिख रहा है. हालांकि वह कुछ भी नहीं बोल रहा. जानकारी के अनुसार लड़की का नाम निशा कुमारी (23) और लड़के का नाम सूरज कुमार (24)

फंदे से लटका मिला नाबालिग युवती का शव, परिजन कर रहे थे दाह संस्कार की तैयारी, पहुंची पुलिस ने बिगाड़ा खेल
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 7:22 PM

बिहार के सहरसा जिले के बनगांव थाना इलाके में फंदे से लटकी हुई एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव मिला. परिजन ने हत्या की आंशका जताते हुए शव को खुद उतारकर उसके दाह संस्कार में जुट गयी. इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को फोनकर सुचना दे दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है. मृत नाबालिग लड़की की पहचान बनगांव थाना क्षेत्र के बनगांव नगर पंचायत के गोरहो घाट वार्ड 18 निवासी लाल मुखिया के 14 वर्षीय पुत्री रिमी कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. घटना के दिन भी वह बाहर हैं

पुलिस और कर्ज देने वाले को चकमा देने के लिए युवक ने खुद के साथ लूट की घटना की रच दी कहानी, पुलिस ने किया पर्दाफास
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 7:19 PM

पुलिस और कर्ज देने वाले को चकमा देने के लिए एक युवक ने अपने ही साथ लूट की एक फर्जी घटना रच डाली. यही नहीं बजाप्ता थाने में अज्ञात अपराधियों पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया. जब इस ओलीस ने जांच की तो मुकदमा दर्ज कराने वाला ही अपराधी निकल गया.

तीन बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया, पति की मौत के बाद पत्नी की भी करेंट लगने से मौत
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 7:09 PM

बिहार के सहरसा में जिले के सलखुआ थाना इलाके में एक महिला की बिजली के करंट लगने की वजह से मौत हो गई. मौत से पूरा परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही वह शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है. मृतका की पहचान सलखुआ थाना इलाके गुड़ा पंचायत के मुसहरनिया वार्ड नंबर 2 निवासी स्वर्गीय अरुण पासवान की 30 वर्षीय पत्नी काजल देवी के रूप में हुई है.

सहकारिता से समृद्धि की ओर बिहार में रिकॉर्ड धान अधिप्राप्ति, किसानों को मिली सीधी राहत
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 6:33 PM

बिहार सरकार के सहकारिता विभाग ने कृषि क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए किसानों के लिए राहतभरी योजनाओं की श्रृंखला शुरू की है. समीक्षा भवन भागलपुर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने विभाग की उपलब्धियों की जानकारी दिया.