न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महारास्ट्र के एक अस्पताल से बेहद चौकाने वाली घटना सामने आई हैं. अस्पताल में डॉक्टर का इन्तेजार करने के लिए कहने पर एक व्यक्ति बुरी तरह से भड़क उठा. उसने गुस्से में रिसेप्शनिस्ट को पीटना शुरू कर दिया. केवल इतना ही नहीं, उसने उसे बालों से पकड़कर घसीटा भी. फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि पीडिता की शिकायत के आधार पर, भारतीय न्याय सहिंता के तर्ज पर हमले, अश्लील भाषा का उपयोग करने और एक महिला के शीलभंग का मुकदमा दर्ज किया हैं.
डॉक्टर एक रिप्रजेंटेटिव से मीटिंग
यह मामला प्राइवेट अस्पताल, श्री बाल चिकित्सालय का हैं. यह घटना उस वक्त हुई जब अस्पताल में डॉक्टर एक रिप्रजेंटेटिव से मीटिंग कर रहे थे. उन्होंने रिसेप्शानिस्ट सोनाली प्रदीप कालासरे को निर्देश दिया था कि मीटिंग के दौरान किसी को अंदर नहीं आने दिया जाए. इसी दौरान गोकुल झा नाम का शख्स वहां पर पहुंचा. आरोप लगाया जा रहा है कि गोकुल नशे में था. जब सोनाली ने गोकुल को रोका तो उसने रिसेप्शानिस्ट को लात मारी और बाल पकड़कर खींचा.
रिसेप्शन एरिया में लगे सीसीटीवी में घटना कैद
इस दौरान वहां मौजूद स्टाफ और मरीजों के रिश्तेदारों ने सोनाली को किसी तरह से बचाया. यह पूरी घटना रिसेप्शन एरिया में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मानापाणा पुलिस थाने में सोनाली ने गोकुल झा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल मामले की जांच कर रही हैं.