न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिमाचल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दिल्ली की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते हथिनीकुंड बैराज से लगातार अधिक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा हैं.
सोमवार रात को हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी की मात्रा में लगातार वृद्धि दर्ज की गई हैं. रात 9 बजे 52 हजार क्यूसेक, रात 10 बजे 53 हजार क्यूसेक और देर रात 1 बजे 54 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इस मानसून में यह पहली बार है जब हथिनीकुंड बैराज से 50 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया हैं. हालांकि, मंगलवार शाम 7 बजे तक हथिनीकुंड से छोड़े गए पानी की मात्रा घटकर 14,348 क्यूसेक हो गई, लेकिन दिल्ली में यमुना का जलस्तर अभी भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा हैं.