Tuesday, Oct 15 2024 | Time 00:17 Hrs(IST)
झारखंड


हजारीबाग में देर रात प्रेमी के साथ रोमांस करना शादीशुदा महिला को पड़ा महंगा

गांववालो ने रंगेहाथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, करवा दी प्रेमी के साथ शादी
हजारीबाग में देर रात प्रेमी के साथ रोमांस करना शादीशुदा महिला को पड़ा महंगा
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: एक शादीशुदा महिला को अपने प्रेमी को घर बुलाकर देर रात रंगरेलियां मनाना महंगा पड़ गया. ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ लिया और पहले तो उनकी जमकर धुनाई की. बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया और उनकी शादी करा दी. घटना हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के करियातपुर की है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया था. लेकिन यह घटना मतगणना के दौरान भी इलाके में चर्चा का विषय बनी रही. बताया जाता है कि दोनों फेसबुक के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे. मैसेज पर एक दूसरे से बात करने के दौरान दोनों ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेरू गांव निवासी युवक बिनोद प्रसाद कुशवाहा के पुत्र गौतम कुमार (19) को फेसबुक पर प्यार में पागल उसकी शादीशुदा प्रेमिका ने मंगलवार की रात करीब 10 बजे अपने घर बुलाया.

 


 

कुछ ही देर बाद प्रेमिका का पति घर आ गया और दोनों को रंगेहाथ रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते आसपास के लोग जुट गए और दोनों को पकड़ कर करियातपुर के शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी. उसके बाद ग्रामीण दोनों को थाने ले गए. महिला के पति ने बताया कि उक्त युवक पहले भी उसकी पत्नी के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया था. लेकिन सामाजिक पहल पर उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. लेकिन इसका असर युवक और उसकी प्रेमिका पर नहीं पड़ा. जानकारी के अनुसार कथित प्रेमिका की शादी दो वर्ष पूर्व करियातपुर गांव में हुई थी. उसकी एक बेटी भी है. फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती उक्त युवक गौतम से हुई और धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. फिलहाल एक बच्चे की मां विवाहिता को उसके प्रेमी के घर भेज दिया गया है. 

 

अधिक खबरें
मुंबई में झारखंड भवन का शिलान्यास, प्रवासी मजदूरों और मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
अक्तूबर 14, 2024 | 14 Oct 2024 | 10:39 PM

मुंबई में झारखंड भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने और आज इसके शिलान्यास के अवसर पर झारखंडी एकता संघ के राष्ट्रीय महासचिव सदरूल शेख ने खुशी जाहिर की. बगोदर के कुदर गांव निवासी सदरूल शेख ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और इस मांग को सरकार तक पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले विधायक विनोद सिंह का आभार प्रकट किया है.

कुंदा-लावालौंग को जोड़ने वाले पुल का शिलान्यास, ग्रामीणों को मिलेगा आवागमन में लाभ
अक्तूबर 14, 2024 | 14 Oct 2024 | 10:37 PM

बेरमो/डेस्क: सोमवार को कुंदा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत कटेल नदी पर ऊंच स्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने किया. यह पुल कुंदा और लावालौंग गांवों को आपस में जोड़ेगा, जिससे ग्रामीणों को शहरी क्षेत्रों में आवाजाही में सहूलियत मिलेगी.

आदिवासी गुरुओं को नहीं दिया गया सम्मान राशि, संघ ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
अक्तूबर 14, 2024 | 14 Oct 2024 | 10:32 PM

बेरमो/डेस्क: नावाडीह प्रखंड में सोमवार को आदिवासी जुमिद सरना धोरोम गाड़ समिति द्वारा बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. यह ज्ञापन डुमरी विधानसभा अध्यक्ष लालू मुर्मू के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें आदिवासी गुरुओं को सम्मान राशि देने की मांग की गई.

पेटरवार: ग्रामीणों को मिला बकाया बिजली बिल माफी का प्रमाण पत्र
अक्तूबर 14, 2024 | 14 Oct 2024 | 10:31 PM

पेटरवार प्रखंड के कोह पंचायत अंतर्गत जाराडीह में सोमवार को भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने दर्जनों ग्रामीणों को बकाया बिजली बिल माफी का प्रमाण पत्र वितरित किया. इस अवसर पर देवीलाल महतो, सीताराम महतो, इंद्रनाथ महतो, धनेश्वर रविदास, महेश्वर रविदास, झुबर महतो, करमचंद महतो, सुकरी देवी समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे.

कल दिल्ली में होगी झारखंड BJP की बैठक, विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों पर लगेगी मुहर
अक्तूबर 14, 2024 | 14 Oct 2024 | 10:26 PM

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा झारखंड कोर ग्रुप मंगलवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर 81 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगा. भाजपा झारखंड की बैठक कल शाम भाजपा मुख्यालय में होगी. BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में भाजपा झारखंड कोर ग्रुप के सदस्य भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, समीर उरांव, अर्जुन मुंडा, चंपाई सोरेन, दीपक प्रकाश और अन्य शामिल होंगे.