Wednesday, Jul 2 2025 | Time 07:10 Hrs(IST)
टेक वर्ल्ड


रोबोट चलेगा बिना इंटरनेट! गूगल का नया AI मॉडल कपड़े तह और बैग खोलने जैसे काम करेगा

रोबोट चलेगा बिना इंटरनेट! गूगल का नया AI मॉडल कपड़े तह और बैग खोलने जैसे काम करेगा
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: गूगल DeepMind ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल पेश किया है, जिसका नाम Gemini Robotics On-Device है. यह मॉडल खासतौर पर रोबोट्स के लिए तैयार किया गया है, और सबसे बड़ी बात यह है कि यह बिना इंटरनेट के भी काम कर सकता है. यानी अब रोबोट्स को काम करने के लिए क्लाउड या वाई-फाई से जुड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

 

Gemini Robotics On-Device क्या है?

यह एक एडवांस AI मॉडल है, जो दो हाथों वाले रोबोट्स को भाषा समझने, बोलने और एक्शन लेने की क्षमता देता है. यह सिस्टम कम लेटेंसी के साथ काम करता है, जिसकी वजह से यह रियल-टाइम (तुरंत) प्रतिक्रिया देने वाले सिस्टम्स में बेहद उपयोगी साबित होता है.

 

क्यों खास है यह?

यह बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी काम करने की क्षमता रखता है. Gemini Robotics On-Device पूरी तरह लोकल डिवाइस पर चलता है. इससे आप इसे दूरदराज या इंटरनेट-सेवाओं की कमी वाले क्षेत्रों में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. यह कम रिसोर्स और कम पावर में काम करने वाला मॉडल है. इसे भारी-भरकम कंप्यूटर की जरूरत नहीं होती, इसलिए इसे छोटे डिवाइस में भी लगाया जा सकता है.

ये रोबोट्स किसी भी नए टास्क को केवल 50 से 100 उदाहरणों को देखकर सीख सकते हैं. इससे इन्हें जल्दी और प्रभावी तरीके से ट्रेंड किया जा सकता है.

 

यह AI रोबोट्स क्या-क्या कर सकता है?

गूगल के इंटरनल टेस्ट्स में इस AI मॉडल ने कई चौंकाने वाले काम करके दिखाए हैं, जैसे कि, बैग खोलना और बंद करना, कपड़े तह करना, अलग-अलग चीजों की पहचान करके उन्हें उठाना, इंडस्ट्रियल बेल्ट असेंबली जैसे सटीक और जटिल कार्य शामिल हैं. यह नेचुरल भाषा में दिए गए इंस्ट्रक्शन्स को समझकर सही एक्शन लेने में भी सक्षम है.

 

किन-किन रोबोट्स के साथ किया गया टेस्ट?

सबसे पहले इसे ALOHA सिस्टम पर ट्रेन किया गया था. इसके अलावा Franka Emika FR3 और Apptronik Apollo ह्यूमनॉइड रोबोट्स में भी इसका परीक्षण किया गया है. गूगल का दावा है कि यह मॉडल अलग-अलग रोबोटिक प्लेटफॉर्म्स पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करता है, चाहे स्टेप्स मुश्किल हों या टास्क नया हो.

 

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

फिलहाल यह सिस्टम केवल गूगल के Trusted Tester प्रोग्राम के तहत चुनिंदा डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है. डेवलपर्स इसके साथ Gemini Robotics SDK और MujCo फिजिक्स सिम्युलेटर के साथ प्रयोग कर सकते हैं.

 

अधिक खबरें
अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए देना होगा चार्ज, यह नया नियम आने वाला है
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 7:45 AM

फोन नंबर से जुड़ी धोखाधड़ी गतिविधियों को कम करने के उद्देश्य से दूरसंचार विभाग ने साइबर सुरक्षा के नियमों में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा हैं. 24 जून को फाइल किए गए साइबर सुरक्षा नियमों के नए ड्राफ्ट के अनुसार, फोन नंबर वेरिफिकेशन के लिए एक नया प्लेटफार्म बनाने की भी सिफारिश की गई हैं.

प्राइवेसी है खतरे में, 99 रुपए में Telegram बॉट बेच रहा है आपकी पर्सनल डिटेल
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 11:02 AM

ऐप्स यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन क्या वाकई सारे दावे सच होते हैं. लोगों की सेफ्टी के लिए ऐप में टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर दिया जाता है लेकिन क्या इस फीचर को ऑन करने के बाद डिजिटल दुनिया में सेफ हैं? आपको अगर लगता है हां, तो हाल ही में सामने आई रिपोर्ट जरूर पढनी चाहिए.

अब कॉल करने पर अमिताभ बच्चन की साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी, जानें वजह
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 8:47 AM

बीते कुछ हफ्तों से आप जब भी किसी को कॉल करते होंगे तो अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर अपराध से जुड़े चेतावनी भरे मैसेज सुनते थे. यह कॉलर ट्यून किसी को कॉल करने वक्त सुनाई देती थी और रिंगटोन की जगह एक रेकॉर्डेड मैसेज बजता था. अब से यह कॉलर ट्यून बंद कर दी गई हैं.

Netflix के इस फैसले से दुखी हुए यूजर्स, नहीं खेल पाएंगे  15 जुलाई के बाद ये गेम्स
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 8:11 AM

फिल्में और वेब सीरिज देखने के अलावा अगर आप भी Netflix पर मोबाइल गेम खेलना पसंद करते है तो आपके लिए एक जरुरी अपडेट हैं. अगले महीने से नेटफ्लिक्स पर खेले जाने वाले 20 मोबाइल गेम्स को हटाया जा रहा हैं. ऐसे में आपको अपनी फेवरेट गेम को भी अलविदा कहना पड़ सकता हैं.

रोबोट चलेगा बिना इंटरनेट! गूगल का नया AI मॉडल कपड़े तह और बैग खोलने जैसे काम करेगा
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 8:08 AM

गूगल DeepMind ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल पेश किया है, जिसका नाम Gemini Robotics On-Device है. यह मॉडल खासतौर पर रोबोट्स के लिए तैयार किया गया है, और सबसे बड़ी बात यह है कि यह बिना इंटरनेट के भी काम कर सकता है. यानी अब रोबोट्स को काम करने के लिए क्लाउड या वाई-फाई से जुड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.