झारखंडPosted at: मई 23, 2025 RIMS के नेफ्रोलॉजी विभाग ने IAS विनय चौबे की मेडिकल जांच की, Membranous Nephropathy नामक किडनी संबंधी बीमारी की पुष्टि
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रिम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग ने वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय चौबे की मेडिकल जांच की. जांच में मेम्ब्रेनस नेफ्रोपैथी (Membranous Nephropathy) नामक किडनी संबंधी बीमारी की पुष्टि हुई. यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें किडनी के फिल्टर (ग्लोमेरुलस) प्रभावित होते हैं. समय पर इलाज नहीं होने पर इस बीमारी से क्रॉनिक किडनी डिजीज (CKD) और अंततः किडनी फेलियर हो सकता है. मरीज को नियमित मॉनिटरिंग, दवाओं और संभावित बायोप्सी जैसे उपायों की जरूरत होती है. रिम्स की टीम इस मामले की गंभीरता को देखते हुए चौबे के इलाज और देखरेख में जुटी हुई है.