न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: झालसा के निर्देश में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, (डालसा) सिमडेगा के तत्वावधान में मोटर यान दुर्घटना दावा वाद से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर, सिमडेगा में किया गया. इस अवसर पर एक बेंच का गठन किया गया. पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा ने वादी गणों, आम जनता को आग्रह पूर्वक कहा कि सुलहनीय वादों के निष्पादन में लोक अदालत सरल, सस्ता एवं सुलभ मार्ग है.
उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी कभी सड़क दुर्घटना होती है, तो शव के साथ रोड जाम न करें. बल्कि मुआवजा राशि हेतु दावा मुकदमा दायर करें, ताकि बीमा कंपनी के द्वारा उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जा सके. आज लोक अदालत में कुल 22 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित 2 मामले का निष्पादन किया गया तथा कुल 16 लाख रुपए के राजस्व की वसूली की गयी.
उक्त विशेष लोक अदालत के उद्घाटन के अवसर पर आशा डी भट्ट, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश 1, सिमडेगा, नरंजन सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश 2, सिमडेगा, मनीष कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सिमडेगा, मरियम हेमरोम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिमडेगा, सुमीबिना होरो, अनुमंडलीय न्यायिक दण्डाधिकारी, सिमडेगा, बसन्त कुमार अध्यक्ष, बार एशोसिएशन, सिमडेगा, संजय कुमार महतो सचिव, बार एशोसिएशन, सिमडेगा अन्य गणमान्य लोग तथा वादकारीगण उपस्थित थे. मंच का संचालन चंदन डे, सदस्य, स्थायी लोक अदालत के द्वारा किया गया.