मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज11भारत
जमशेदपुर/डेस्क: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में गत माह सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और विदाई दी गई. सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने शाल ओढाकर और स्मृतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह में 5 सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने परिवार के साथ शामिल हुए. इनमें एक्सल से बबन सिंह, बोर एंड फेस ग्राइंडिंग से संजय कुमार शर्मा, फ्रेम असेम्बली से बिष्णु चरण दास, सी टी आर से अशोक कुमार, एल पी कॉल फैब्रिकेशन से मोहन कुमार सिंह हैं.
सम्मान समारोह में उपस्थित हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसा सम्मान और आदर कभी किसी को नही मिला. जब से यूनियन ने सम्मानित करने का समारोह चालू किया है. सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लगता है कि रिटायरमेंट से पहले जैसे यूनियन साथ में थी. रिटायरमेंट के बाद भी ये यूनियन हमारे साथ हमेशा रहेगी. सभी यूनियन नेता ऐसे ही मजदूर हित में सकारात्मक सोच के साथ काम करते रहें.
अपने संबोधन में महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि आज तक कर्मचारियों ने जिस दायित्व के साथ टाटा मोटर्स को बुलंदियो में ले जाने का काम किया आशा करते हैं कि उसी दायित्व के साथ अब सभी अपने परिवार और समाज को भी आगे ले जाने का काम करेंगे. इस अवसर पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह जी ने कहा कि कर्मचारियों ने अपना बहुमूल्य समय इस कंपनी को बढ़ाने में दिया है. उनके लिए यूनियन के लोग हमेशा साथ रहेंगे. कभी भी जरूरत हो तो यूनियन आपके साथ खड़ी है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन हरदीप सिंह सैनी ने किया. मंच संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया.