Saturday, May 3 2025 | Time 07:29 Hrs(IST)
  • मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण मामले में हाईकोर्ट सख्त, उपायुक्तों के जवाब नहीं देने पर जताई कड़ी नाराजगी
  • 8 46 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले के आरोपित शेखर कुशवाहा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना फैसला
  • गांधीनगर थाना को मिला नया नेतृत्व, धनंजय कुमार सिंह संभाला कमान, अपराध पर नकेल कसने का लिए संकल्प
देश-विदेश


बंगाल के तट से टकराने वाला है 'Remal' तूफान, पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

बंगाल के तट से टकराने वाला है 'Remal' तूफान, पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चक्रवात 'रेमल' की प्रतिक्रिया और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. आईएमडी के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चक्रवात रेमल के साथ त्रिपुरा राज्य के लिए महत्वपूर्ण मौसम गड़बड़ी की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के अनुसार, 26-27 मई तक पूरे त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली चमकने का अनुमान है. दक्षिण, गोमती, धलाई, सेपाहिजला, खोवाई और पश्चिम जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलेंगी, जो 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. उत्तरी और उनाकोटि जिलों में भी भारी वर्षा होने की संभावना है.

 

भारी बारिश की भविष्यवाणी 

 

आईएमडी ने कहा कि 27-28 मई तक, मौसम तेज़ हो जाएगा, जिससे गोमती और सिपाहीजला जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. दक्षिण, धलाई, खोवाई, उत्तर, उनाकोटी और पश्चिम जिलों सहित अन्य क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी. तूफान और तेज़ हवाओं से 28-29 मई तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, उत्तरी, उनाकोटी और धलाई जिलों में गरज के साथ बारिश और भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. शेष जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने निवासियों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी चेतावनियों और सलाह पर ध्यान देने का आग्रह किया है. घरों और पशुओं को सुरक्षित करने की तैयारी की जानी चाहिए, और लंबे समय तक बिजली कटौती और संभावित बाढ़ की आशंका में आपातकालीन आपूर्ति जुटाई जानी चाहिए.

 

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

 

इस बीच, पूर्वी रेलवे ने हावड़ा और सियालदह में हेल्पलाइन नंबर खोले हैं क्योंकि रेमल में तीव्र चक्रवाती तूफान आने की आशंका है. पूर्वी रेलवे ने सुरक्षा सुनिश्चित करने और प्रभाव को कम करने के लिए पहले से ही विभिन्न उपायों को लागू किया है जिसमें आपदा प्रबंधन टीम की सक्रियता, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियंत्रण कक्षों की चौबीसों घंटे निगरानी, कई स्थानों पर हवा की गति की नियमित निगरानी, चक्रवात की निरंतर निगरानी शामिल है. सियालदह में जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर: 033-23508794 (डीओटी) और 033- 23833326 (ऑटो फोन).

 

कोलकाता और अगरतला के बीच उड़ान रद्द

 

विशेष रूप से, बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान "रेमल" के तीव्र होने के कारण कोलकाता और अगरतला के बीच उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया गया है और सोमवार सुबह तक कोलकाता से सभी आगमन रद्द कर दिए गए हैं.  अगरतला हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, 27 मई को सुबह 9 बजे तक कोलकाता से शहर आने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. अगरतला हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि कोलकाता से अगरतला आने वाली सभी उड़ानें 27 मई 2024 को सुबह 09 बजे तक रद्द कर दी गई हैं. यात्रियों को संबंधित एयरलाइंस द्वारा सूचित किया जा रहा है. दिल्ली, बेंगलुरु और गुवाहाटी से आने वाली अन्य उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं. हवाई यातायात के लिए अपडेट आगे प्रदान किया जाएगा. तूफान के 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 110-120 किमी प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर हवा की गति लाने की उम्मीद है, रविवार को रात 11 बजे के आसपास बांग्लादेश में खेपुपारा और पश्चिम बंगाल में सागर द्वीप समूह के पास टकराने की संभावना है.

 


 

 
अधिक खबरें
पेड़ से लटका मिला युवक का शव, सुसाइड या साजिश पर संशय
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 9:37 PM

महाराष्ट्र के ठाने से एक युवक की पेड़ से लटकी हुई लाश मिली है, जिसको लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि आखिर ये आत्महत्या है या साजिश. वहीं मृतक को परिजन का आरोप है कि बेटा कभी खुदकुशी नहीं कर सकता है.

मंडप के फेरे के बीच प्रेमिका आकर करने लगी हंगामा, बोली भुगतने को रहना तैयार..
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 9:02 AM

एक शादी में फेरे लेने के दौरान मंडप पर ही हंगामा होने की खबर सामने आ रही है, शादी के दौरान अचानक से दुल्हे की प्रेमिका मंडप पर पहुंच गई और शादी रुकवा दिया.

कॉन्क्लेव: मध्य युग से भविष्य तक का ऐतिहासिक सफर, ऐसे होगा नए पोप का चुनाव
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 8:01 PM

267वें पोप का चुनाव एक ऐसे ऐतिहासिक अनुष्ठान से गुजरनेवाला है, जो एक समय रिक्त सिंहासन की स्थिति से बचने के लिए शुरू किया गया था. इस चुनाव में दो तिहाई बहुमत से पोप का चयन आवश्यक है, और इस प्रक्रिया में एक गहरी आध्यात्मिकता और गुप्तता की छाप है. अगले कुछ दिनों तक, सिस्टीन चैपल का दरवाजा दुनिया के लिए एक बार फिर खुलने वाला है, और फिर कुछ समय के लिए यह पूरी तरह बंद हो जाएगा. 7 मई से शुरू होने वाले कॉन्क्लेव में कार्डिनल निर्वाचक अपने अगले पोप का चुनाव करेंगे. यह 76वाँ कॉन्क्लेव कलीसिया के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा, क्योंकि यह माइकल एंजेलो की काव्यात्मक "अंतिम न्याय" की कलाकृति के साये में आयोजित होगा.

IIT कानपुर से किया बीटेक, ₹120 करोड़ की फंडिंग होने के बाद अब रेंट न भर पाने को लेकर पेरशान रहता है हर्ष
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 4:00 PM

हर्ष पोखरण नाम के एक शख्स ने 2010-2014 तक आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इँजिनियरिंग में बीटेक किया. उसने बताया कि 2019 में एक कंपनी ने उन्हे 120 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई थी. लेकिन उसके बाद उसके बाद उसके पास कोई सेविंग नहीं बचा. अब रेंट को लेकर हमेशा से परेशान रहते हैं औऱ कॉलेज स्टुडेंट के तरह रह रहें हैं.

पाकिस्तान कर रहा साइबर अटैक! पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई देशों से वेबसाइट हैक करने की कोशिश; भारत में 10 लाख साइबर हमले
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 11:50 AM

जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान भारतीय सिस्टम पर हमला कर रहा है. महारास्ट्र साइबर ने जानकारी दी है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारतीय वेबसाईंटस पर 10 लाख से अधिक साइबर हमले किए गए है, पाकिस्तान समेत कई देशों के हैकिंग गैंग की तरफ से यह अटैक देखने को मिला है.