Thursday, Aug 14 2025 | Time 05:23 Hrs(IST)
झारखंड


सभी निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग एवं गुणवत्ता की जांच करें - डीसी सिमडेगा

समन्वय समिति की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा
सभी निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग एवं गुणवत्ता की जांच करें - डीसी सिमडेगा

डॉ आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत


सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त  कंचन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में जिला समन्वय समिति (विकास) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिले के विभिन्न विभागों जैसे ग्रामीण विकास, भवन निर्माण, स्वास्थ्य, पेयजल, आपूर्ति, कृषि, सहकारिता, समाजिक सुरक्षा, पशुपालन, कौशल विकास, राजस्व, शिक्षा, जल छाजन, परिवहन, खेल, नगर पंचायत, पंचायती राज समेत अन्य विभागों की योजनाओं एवं कार्यों की गहन समीक्षा की गई. 


उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत चल रहे प्रखंड स्टेडियम एवं अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हों और निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं. उन्होंने प्रथम स्तरीय स्टेडियम निर्माण में ब्लैक ईंट के उपयोग को लेकर प्रस्ताव की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा.


स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिकता के आधार पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कर डिलिशन सूची समय पर भेजने पर जोर दिया.


आपदा प्रबंधन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने बारिश से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी ली. पुल-पुलिया की स्थिति की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने तथा क्षतिग्रस्त संरचनाओं पर चेतावनी बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. पशु और मानव क्षति की रिपोर्ट भी समय से उपलब्ध कराने की बात कही गई.


उन्होंने सभी निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग एवं गुणवत्ता जांच सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही किसी भी प्रकार के अवैध खनन पर रोक लगाने तथा एनजीटी के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.


पर्यटन स्थलों के विकास हेतु पर्यटन संवर्धन समिति गठन की बात कही गई, जो साफ-सफाई और सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. उपायुक्त ने चयनित गोताखोरों को भी समिति में शामिल करने का सुझाव दिया.


पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देशित किया गया कि वर्ष 2010-11 में शौचालय निर्माण के लिए अग्रिम राशि की यूसी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं. जल जीवन मिशन के अंतर्गत बचे हुए घरों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि समय पर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो सके. साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए.


स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बहाल की जाएं और उन्हें आवागमन पथ से जोड़ा जाए. इसके लिए सर्वेक्षण कर प्रस्ताव भेजने को कहा गया.


आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए चावल, चना, धोती-साड़ी वितरण की योजनाओं की प्रगति देखी गई और समय पर राशन वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.


उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी ने ग्रामीण विकास शाखा की समीक्षा करते हुए मानव दिवस सृजन को बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर खेल योजना, दीदी बाड़ी जैसी योजनाओं को सक्रिय कर मानव दिवस सृजन को गति दें. बिरसा हरित ग्राम योजना के लक्ष्य की शत-प्रतिशत स्वीकृति की जानकारी दी गई और PD जनरेट करने के निर्देश दिए गए.


एससी-एसटी महिलाओं की भागीदारी की समीक्षा करते हुए अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना में महिला मजदूरों की सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया गया. अबुआ आवास योजना की जियो टैगिंग को तेज करने और समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए.


बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और जिला स्तरीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया. जहां समन्वय की कमी है, वहां समय से तालमेल बनाकर कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया.


बैठक में उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, एलआरडीसी  अरुणा कुमारी, परियोजना निदेशक आईटीडीए  सरोज तिर्की समेत सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.


यह भी पढ़ें: बुंडू अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में जनहित के कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

अधिक खबरें
विवादों की भेंट चढ़ा पुराना बाजार में यातायात पुलिस चौकी, उद्घाटन स्थगित
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 9:01 PM

धनबाद के पुराना बाजार में यातायात पुलिस चौकी का उद्घाटन विवादों से घिर गया है. पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने निर्देश दिया था कि पुराना बाजार टोटो स्टैंड के पास पुलिस चौकी का उद्घाटन किया जाएगा.

Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की तात्कालिक मौसम चेतावनी, राजधानी रांची में एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 7:02 PM

रांची मौसम केंद्र ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते राजधानी रांची में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार रांची जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात

आयुष्मान भारत योजनाओं की समीक्षा, अपर मुख्य सचिव ने दिए अहम निर्देश
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 6:45 PM

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने आज अपने कार्यालय में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना तथा राज्यकर्मी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी की कार्यकारी निदेशक डॉ. नेहा अरोड़ा, विभाग के अपर सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज, एवं टाटा एआईजी, डेलोइट तथा एनआईसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

शराब घोटाला: आरोपी IAS विनय चौबे की याचिका पर हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई, अगली तारीख 14 अगस्त तय
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 6:31 PM

झारखंड शराब घोटाले में आरोपी IAS अधिकारी विनय चौबे की याचिका पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 14 अगस्त 2025 की तारीख निर्धारित की है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजय द्विवेदी की अदालत में हुई, जहां विनय चौबे की ओर से अधिवक्ता देवेश आजमानी ने पैरवी की.

सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं, मर्डर किया गया: बाबूलाल मरांडी
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 6:22 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आदिवासी नेता को अपराधी बनाना हो या निर्दोष को दोषी साबित करना हो, पैसे लेकर जमीन पर कब्जा कराना हो या माफियाओं को सरेआम आतंक करने की खुली छूट देना हो, अपने शक के आधार पर किसी की आवाज को दबाने के लिए इनकाउंटर करना हो या खास वर्ग को छूट देकर आदिवासियों की हत्या करना कराना हो...इन सारे कार्यों का जिम्मा झारखंड पुलिस में अपराधी क़िस्म के कुछ लोगों ने अपने कंधे पर ले लिया है.