Sunday, Aug 31 2025 | Time 06:46 Hrs(IST)
झारखंड


भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत





भरनो/डेस्क: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को भरनो  टँगराटोली स्थित डाईर जतरा टांड मैदान में राजी पड़हा सरना प्रर्थना सभा प्रखण्ड कमिटी भरनो एवं आदिवासी समाज के अगुवाओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ सरना झण्डा स्थापित कर और बिरसा मुंडा,फूलो झानो,बीर बुद्धू भगत आदि महापुरुषों के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी शामिल हुए.इस मौके पर पूर्व मुखिया मुकेश उरांव ने कहा कि आदिवासी रीती रिवाज,सांस्कृति और परम्परा को बचाए रखने के लिए हम सभी आदिवासी समाज के लोग मिलजुल कर आज के दिन आदिवासी दिवस मनाते है. उन्होंने समाज के लोगो से अपने सभ्यता को बरकरार रखने के लिये संगठित रहने की अपील की.

उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समाज में कई तरह की कुरुति घर कर गयी है उसे हटाने की जरूरत है तभी आदिवासी समाज का विकास सम्भव है.मौके पर समाज के अगुवा जुगल उरांव ने कहा कि हमारे सरना सांस्कृति और सभ्यता को जीवित रखने के लिए आदिवासी दिवस मनाया जाता है,उन्होंने समाज के युवा पीढ़ी को ख़ास कर नशा पान से दूर रहने की अपील किया और शिक्षित और संगठित रहने की अपील किया.वहीं कार्यक्रम से पूर्व समाज के लोगो ने कार्यक्रम स्थल से रैली निकाली जो बस्ती बाजार टांड से जोरको गढ़ा स्थित वीर बुद्धू भगत के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर,फिर से मिशन चौक होकर विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पहुँच कर समाप्त हुआ.इस मौके पर विजय लकड़ा,तेतरा पहान, मनशा उरांव,एतवा उरांव,लधुवा उरांव,सुरजमनी उरांव, सुरेश उरांव,बुद्धदेव उरांव,बन्धन उरांव,बप्पी उरांव,मेला उरांव,गणेश उरांव,शनि उरांव,रंजीत उरांव,नगवा पहान,बिरसा उरांव,सुमति कुमारी,चरवा उरांव,सुशांति उरांव समेत कई आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे.

 


 

अधिक खबरें
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान वाइचुंग भूटिया ने CM हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार मुलाकात, खेल के विकास को लेकर हुई चर्चा
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:44 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ी वाइचुंग भूटिया ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच झारखंड में खेल विशेषकर फुटबॉल के विकास, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा खेल अवसंरचना को मजबूत बनाने संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.

दो दिवसीय असम दौरे पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की,
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:35 PM

राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की दो दिवसीय असम दौरे पर है. शनिवार को असम के डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के साथ अतिथिशाला पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों और आदिवासी विमेंस एसोसिएशन ऑफ असम के द्वारा पारंपरिक तरीके से मंत्री का स्वागत किया गया. इस स्वागत और आदिवासी समाज के स्नेह से कृषि मंत्री काफी अभिभूत नजर आई.

बढ़ती किडनी बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा फैसला, राज्य में बनेगा 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:23 PM

राज्य में बढ़ती किडनी की बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बड़ा फैसला किया है. डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि राज्य में 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा. ये झारखंड वासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी.

कांग्रेस पार्टी ने देश की मर्यादा तार-तार कर दिया : कमलेश कुमारसिंह
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:06 PM

पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह ने दरभंगा के अतरबेल में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने की कड़ी निंदा की है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन दलों के नेताओं से शालीन

बुंडू के अमानत अली इंटर कॉलेज के संस्थापक के 103वें जन्मदिन पर संजय सेठ और केशव महतो कमलेश ने दी शुभकामनाएं
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 9:55 PM

प्रखंड क्षेत्र में स्थित अमानत अली इंटर कॉलेज में शनिवार को कॉलेज स्थापना दिवस सह संस्थापक 103 वर्षीय अमानत अली अंसारी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया,