न्यूज11 भारत
लातेहार/डेस्कः- मेदनीनगर दक्षिणी वन प्रमंडल के गारू पूर्वी, पश्चिमी बारेसाढ़ तीनों रेंज में विश्व बाघ दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व गारू पूर्वी वन क्षेत्र के रेंजर उमेश कुमार दुबे ने किया. रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ गांव के ग्रामीण भी भाग लिए. बच्चों ने रैली में "बाघ बचाव, जीवन को बचाव", "बाघ हमारा देश की शान है, उसे बचाना जरुरी है", और "बाघ है तो जंगल है, जंगल है तो जीवन है, उसे बचाना हमारा कर्तव्य है" जैसे नारे लगाए. रैली गारू पूर्वी रेंज कार्यालय से बाजार होते हुए देवीमंडप के बाद पुनः पूर्वी रेंज कार्यालय पर समाप्त हुई. इस दौरान रेंजर उमेश कुमार दुबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व बाघ दिवस के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि जंगल से एक भी वृक्ष की कटाई नहीं करेंगे और जंगली जानवरों का संरक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि जानवर हैं तो जंगल है और जंगल है तो हम सभी जीवित हैं बारेसाढ़ वन क्षेत्र में भी वनपाल प्रमजीत तिवारी के नेतृत्व में रैली निकाली गई और उनके द्वारा वृक्षों का रक्षाबंधन कर जंगल बचाने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर प्रभारी वनपाल रंजय कुमार, विवेक विशाल, वनरक्षी रोहित कुमार, बिपीन कुमार, चन्दन कुमार,अरुण कुमार सिंह समेत काफी संख्या में वन कर्मी शामिल थे.