प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्कः- बरवाडीह थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य रूप से अंचलाधिकारी लवकेश सिंह,एएसआई श्याम नारायण ओझा मौजूद रहे.प्रखंड के हड़पड़वा कुटमु,लदगाई सहित अन्य जगहों से आपसी जमीन बंटवारा,जमीन मापी, सड़क मापी सहित अन्य सहित चार मामले आए.चारो आवेदन पंजीकृत कर निष्पादन के लिए आगामी थाना दिवस के दिन निष्पादन के लिए तिथि निर्धारित की गई है. वहीं दूसरे पक्ष को त्वरित संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी लवकेश सिंह ने नोटिस भेज दिया है.आगामी थाना दिवस के मौके पर दोनों पक्षों को हाजिर होने का आदेश दिया गया. इसके अलावा कई मामले भी पहुंचे. जिसमें कई मामले का तत्काल शॉट आउट कर दिया गया.इस दौरान अंचलाधिकारी लवकेश सिंह ने कहा कि थाना दिवस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान एवं पुलिस-प्रशासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है.हर हफ्ते थाना दिवस पर पुलिस स्टेशनों में लगेगा जनता दरबार, जमीन मामलों का होगा निपटारा.