झारखंडPosted at: सितम्बर 01, 2025 रांची पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन की गई बरामद, फोन पाकर लोग हुए खुश..
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद किए गए हैं. रांची के कोतवाली थाना परिसर में DIG चंदन सिन्हा ने सभी का फोन लौटाया, जिससे लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलकने लगी. चोरी की गई मोबाइल को सही लोगों को सुपुर्द करने को लेकर कोतवाली पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाई. फोन में लोगों का जरूरी डाटा भी था, लोगों ने पुलिस का आभार भी जताया. बताया जा रहा है कि टेक्नोलॉजी और मेहनत से बरामद किए मोबाइल, इसके लिए पुलिस की जितनी सराहना की जाए कम है. लोगों ने कहा पुलिस ने किया भरोसे को मजबूत.