न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में जाली नोट बरामद किए हैं. इस दौरान दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही हैं.
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि जाली नोट का यह कारोबार एक संगठित सिंडिकेट से जुड़ा हुआ हैं. रांची पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि अब तक लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक के जाली नोट बरामद किए गए हैं.
नकली नोटों की बरामदगी को लेकर जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वह सीधे तौर पर मार्केट में नकली पैसा नहीं खपाते हैं, बल्कि उन्हें देते हैं जो खुद नकली नोट के कारोबार में संलिप्त हैं. लेकिन नकली नोट के कारोबारियों को भी इन आरोपियों ने चूना लगा दिया. दरअसल जो नोट बरामद हुए हैं वह चिल्ड्रन बैंक के नोट हैं, और नकली नोट के कारोबारी को देने के लिए इस बंडल के ऊपर और नीचे असली नोट रखे गए थे, ताकि कारोबारी को ऐसा लगे कि जो नकली नोट वह खरीद रहे हैं वह बिल्कुल असली जैसा है और उसे आसानी से बाजार में खपाया जा सकता है.
लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर नकली नोट झारखंड क्यों मंगाए जा रहे हैं. और अगर यह डील कामयाब होती तो मार्केट में करोड़ों रुपए के नकली नोट खपा दिए जाते.