न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति को बुर्का पहनकर घूमते हुए पकड़ा गया. यह घटना रविवार रात की हैं. भीड़ में मौजूद एक महिला को उस व्यक्ति पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसकी पहचान किशोरगंज के चुनना भट्ठा निवासी प्रमोद कुमार सोनू के रूप में हुई. कोतवाली थाना पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही हैं. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति बुर्के में भीड़ का हिस्सा बनकर घूम रहा था, जिससे लोगों में कौतूहल और संदेह पैदा हुआ. समय रहते उसे पकड़ लिया गया और अब मामले की जांच की जा रही हैं.