क्राइमPosted at: मार्च 11, 2025 Ranchi : बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब के पास फायरिंग,साहिल नाम को हाथ में लगी गोली
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के बरियातू थाना जोरा तलाब में दिनदहाड़े गोली चलाई हैं. साहिल नाम का लड़के पर गोली चलाई गई हैं. उसके साथ में गोली लगी हैं. इसकी जानकारी मिलने पर मौके बरियातू पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से अपराधिक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. जबकि एक अपराधी फरार हैं. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में गोली चलाई गई हैं. दिलदार और अमन नाम के अपराधी पर फायरिंग का आरोप हैं जिन्होनें गोली चलाई हैं.