न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र में रविवार शाम गोलीबारी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई. मांडर के टांगरबंसली स्थित गुलजार मोहल्ला में चाचकोपी निवासी बबलू नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी.
जानकारी के अनुसार, बबलू रांची शहर में काम करता है और रविवार की शाम रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन से वापस अपने गांव लौट रहा था. ट्रेन से उतरने के बाद जैसे ही वह अपने घर की ओर पैदल जा रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी.
गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है. फिलहाल, हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है.