Tuesday, Jul 22 2025 | Time 04:43 Hrs(IST)
क्राइम


रांची: मांडर में गोलीबारी, काम से लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली

रांची: मांडर में गोलीबारी, काम से लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र में रविवार शाम गोलीबारी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई. मांडर के टांगरबंसली स्थित गुलजार मोहल्ला में चाचकोपी निवासी बबलू नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. 

 

जानकारी के अनुसार, बबलू रांची शहर में काम करता है और रविवार की शाम रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन से वापस अपने गांव लौट रहा था. ट्रेन से उतरने के बाद जैसे ही वह अपने घर की ओर पैदल जा रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी.

 

गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है. फिलहाल, हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है.

 


 

 

 


 


 


 


 



 

अधिक खबरें
50 लाख की साइबर ठगी के मामले में सीआईडी साइबर सेल की कार्रवाई, गुजरात से एक साइबर अपराधी गिरफ्तार
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 7:17 PM

रांची के व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर की गई करीब 50 लाख की साइबर ठगी के मामले में सीआईडी साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए गुजरात से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 03 एटीम, 02 चेकबुक सहित कई अहम डिजिटल साक्ष्य भी मिले है.

अश्लील फोटो और वीडियो बना नाबालिग छात्रा से दो दिनों तक दुष्कर्म, CM हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, आरोपी गिरफ्तार
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 6:05 PM

सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड से एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. कोलेबिरा प्रखंड स्थित लचरागढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का आरोप गांव के ही एक नाबालिग युवक पर लगाया.

मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति पर लगा दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 12:46 PM

राजधानी रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित खुखरा गांव में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग पर दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगा हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग की पिटाई लाठी-डंडों कर दी. इतना ही नहीं. आरोपी बुजुर्ग को थूक कर चटवाया गया. मामले को लेकर दोनों ही पक्षों की तरफ से प्राथमिक की दर्ज कराई गई हैं. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

अफीम तस्करी के तीन आरोपियों को 15 साल की सजा, एक लाख रुपये का जुर्माना
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 9:22 AM

अफीम तस्करी के तीन आरोपियों को 15 साल की सजा सुनाई गई हैं. इसके साथ ही कोर्ट ने तीनों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया हैं. जुर्माना नही भरने पर तीनों को एक साल की अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतना होगा. हजारीबाग व्यवहार न्यायालय के अपर न्यायाधीश ओंकारनाथ चैधरी की अदालत ने सजा सुनाया हैं. अफीम तस्करी के तीन आरोपी सईद आमीर हुसैन , सुलेमान सोई और निर्मल सोई को कोर्ट ने दोषी पाते हुए सजा सुनाया है.

नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 8:24 AM

पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकली नोट, प्रिंटर मशीन, स्कैनर, मोबाइल फोन दो बाईक नकली नोट 6200 समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, तीनों युवक यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट छापने की तकनीक सीखे थे और स्थानीय बाजारों पर इसे खपाने का काम कर रहें थे.