झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 17, 2025 रांची: NRHM घोटाले में कोर्ट ने चार्जशीट पर लिया संज्ञान, चार्जशीटेड आरोपियों के खिलाफ उपस्थिति को लेकर समन किया गया जारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची कोर्ट ने NRHM घोटाले में दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया हैं. अदालत ने चार्जशीटेड आरोपियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए समन जारी किया हैं.
इस मामले में कोयला कारोबारी और धनबाद निवासी प्रमोद सिंह, उनकी पत्नी प्रिया सिंह और पिता आदित्या नारायण सिंह शामिल हैं. बता दें कि, प्रमोद सिंह को 19 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने इस मामले में जनवरी महीने में कार्रवाई करते हुए 13 साल पुराने घोटाले को लेकर केस दर्ज किया था. अदालत की कार्रवाई के बाद अब आरोपियों के खिलाफ जांच और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.