न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः जाति जनगणना में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर राजभवन के पास कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी हैं. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सह-प्रभारी श्रीबेला प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अगुवाई में धरना प्रदर्शन हो रहा हैं. वित मंत्री राधा कृष्ण किशोर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर विधायक रामेश्वर उरांव भी मौजूद हैं. धरना में प्रदेश भर के कांग्रेसी जुटे हुए हैं.
सरना धर्म कोड को लेकर कांग्रेस का बयान-
इस दौरान प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस ये लड़ाई मजबूती से लड़ेगी, हम आदिवासियों को उनकी पहचान दिला कर रहेंगे, और ये लड़ाई भी हम जीतेंगे जनगणना में सातवां कॉलम लेकर रहेंगे सरना धर्म कोड का,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सचिव प्रणव झा का बयान कांग्रेस इसको अब राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी,
वहीं, पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने रांची में कहा था कि हम अब सरना धर्म कोड की लड़ाई लड़ेंगे, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा राहुल गांधी ने ठाना है कि सरना धर्म कोड लागू करवाना है.
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि इस मांग पर भी केंद्र सरकार को झुकना पड़ेगा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने कहा अब अगली लड़ाई दिल्ली में होगी सरना धर्म कोड की,कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा अब हम सरना धर्म कोड लेकर रहेंगे.