न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से क्षत्रियों में भारी आक्रोश है. सैकड़ों क्षत्रियों ने आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट पलामू के तत्वाधान में मेदनीनगर के 6 मुहान चौक पर एकत्रित होकर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन का नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका . गुस्साए क्षत्रियों ने पुतले पर चप्पलें बरसाईं. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में आज सैकड़ों क्षत्रिय समाज सड़कों पर उतर आए. नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद का पुतला फूंका. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि रामजीलाल सुमन जेहादी मानसिकता के व्यक्ति हैं. शासन-प्रशासन से मांग की कि उनकी सदस्यता रद्द कर निलंबित करना चाहिए. सांसद के विरुद्ध लिखित तहरीर देंगे. कार्रवाई की मांग करेंगे. राजपूतों के सम्मान में क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया है. हमारे महापुरुष महाराजा सांगा के बारे में जो बोला है, तत्काल यह माफी मांगे नहीं तो आंदोलन उग्र होगा.
वहीं भाजपा के जिला मंत्री सोमेश सिंह ने रामजीलाल सुमन के बयान को असत्य, अपमानजनक बताते हुए उनकी संसद सदस्यता निरस्त करवाने की मांग की और कहा कि राणा सांगा का पूरा जीवन त्याग, बलिदान और मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित रहा. उन्होंने असहनीय कष्ट सहन किए और विदेशी आक्रांताओं से लोहा लिया. देश में ऐसा कानून बनना चाहिए कि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि वीर महापुरुषों के बारे में भ्रामक व अपमानजनक बातें न कह सके. महामंत्री महाराणा प्रताप सिंह ने कहा की ऐसे सांसद पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए है. भविष्य में ऐसे बयान देने से बचें.
इस अवसर पर मुख्य रूप से मिनी सिंह रणजीत सिंह सुमित सिंह साकेत सिंह नागेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष बिहार सिंह सूर्यांश प्रताप सिंह शैलेश सिंह मनीष सिंह बंटी सिंह धर्मेंद्र सिंह रखी सिंह सोनू सिंह रितिक सिंह संजय सिंह गोलू सिंह आलोक सिंह मनीष सिंह अजय सिंह वीर बहादुर सिंह रणदीप सिंह बिट्टू सिंह वीरेंद्र सिंह रोहित सिंह आधार सिंह धर्मेंद्र सिंह रितिक सिंह दीपक सिंह धर्मराज सिंह अरविंद सिंह बृज बिहारी सिंह आनंद सिंह गणेश सिंह एवं काफी संख्या में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.