संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: झारखंड राज्य के पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 85 किलोमीटर दूर हुसैनाबाद अनुमंडल अंतर्गत स्थित चर्चित बराही धाम अब वैश्विक धार्मिक स्थल के रूप में नई पहचान बनाने की ओर अग्रसर हो रहा है. अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक मानचित्र पर बराही धाम को विकसित करने के लिए शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के लोग पूरी लग्न के साथ जुट चुके है. वही 7 मई से शुरू होकर 14 मई तक आयोजित बराही धाम महोत्सव का आगाज दिनांक 7 मई दिन बुधवार से 51 घंटे का अखंड कीर्तन के साथ शुरू होगा. साथ ही 14 मई को विश्व की सबसे ऊंची मां दुर्गा और 151 फिट नवग्रह मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन अनुष्ठान कार्यक्रम देश के महान साधु- संतों द्वारा की जाएगी. मंदिर निर्माण के लिए करीब दस एकड़ से अधिक जमीन को अधिग्रहण करने के बाद चारदीवारी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, साथ ही मंदिर का मुख्य द्वार की कार्य प्रगति पर है, महोत्सव को लेकर कई वाहनों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वही जगह जगह बैनर पोस्टर लगाए गए है. कमिटी के लोग झारखंड बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तक जाकर लोगों को भूमि पूजन अनुष्ठान कार्यक्रम में आने के आमंत्रण कार्ड देने का काम तेजी से किया जा रहा है.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव, पलामू जिप उपाध्यक्ष सह शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव आलोक कुमार सिंह ने बताया की 7 मई से 9 मई तक 51 घंटे का अखंड पाठ, 10 मई को अमृतसरी झांकी व शोभा यात्रा , 11 से 13 मई भगवत कथा वाचक पंडित गौरांगी गौरी का कार्यक्रम, 13 मई को गीतकार गुंजन सिंह, करीना पांडेय, सविता पांडेय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई है. 14 मई को भूमि पूजन में मुख्य रूप से जगतगुरू रामभद्राचार्य जी महाराज, ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज, परम पूज्य राजकुमार दासजी महाराज, स्वामी राम नंदन दासजी महाराज, सुंदर राज स्वामी, महंत कौशल किशोर दास अयोध्या हनुमान गढ़ी के अलावा झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के अलावा कई भोजपुरी सुपर स्टार इस भूमि पूजन के साक्षी रहेंगे, इस अनुष्ठान कार्यक्रम में पूर्व सांसद, पूर्व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह समेत कई राजनीतिक हस्तियों एवं ब्यूरोक्रेट लोग इस पुनीत कार्य में शामिल रहेंगे. स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव व पलामू जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने अपील किया है कि इस भव्य भूमि पूजन अनुष्ठान में अधिक से अधिक लोग बराही धाम परिसर में पहुंचकर इसके साक्षी बने.