राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कहा जाएगा. यह नाम हॉकी के मशहूर जादूगर केहलाने वाले खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से इसका ऐलान कर किया है. पी एम ने यह नाम बदलने का ऐलान लंबे समय से कर रहेए नागरिकों की मांग को देखते हुए किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट में यें लिखा- “देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए। लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है.“
इसे भी पढ़े, घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया जिला कल्याण कार्यालय का क्लर्क
जाने कुछ बाते मेजर ध्यानचंद के बारे में वह एक भारतीय फील्ड हॉकी खिलाड़ी थे. जिन्हें अपने एक्स्ट्राऑर्डिनरी गोल-स्कोरिंग के कारनामों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने तीन ओलंपिक गोल्ड मैडल जिताया है. यह मैडल 1928, 1932 और 1936 में जीता गया था. इनकी इस गोल-स्कोरिंग स्किल के कारण उस समय भारत फील्ड हॉकी पर अपना दबदबा बनाया हुआ था. इन्होनें भारत को 1928 से 1964 तक आठ में से सात ओलंपिक मेडल्स जिताया है. हर साल उनकी जन्मदिन 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.