रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: कोल्हान प्रमंडल के पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत, चक्रधरपुर प्रखंड के चंद्री (चैनपुर)पंचायत के चंद्री ग्राम निवासी राजेश महतो, उम्र-24 वर्ष पिता श्री परेश महतो, माता-निवासी देवी, भाई राकेश महतो, जिनका ईलाज के दौरान 21जुलाई को बेंगलुरु राजा राजेश्वरी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई थी. उनका पार्थिव शरीर 23 जुलाई दोपहर एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या- IX-2722 से बेंगलुरु एयरपोर्ट से रांची एयरपोर्ट, युवा समाजसेवी सह आंदोलनकारी(आजसू नेता) अमित महतो के सहयोग से परिवार जनों के बीच चंद्री गांव पहुच रहा हैं.
अमित महतो के निवेदन पर सरायकेला-खरसावां के आजसू नेता हरेलाल महतो ने रांची एयरपोर्ट से चंद्री गांव तक मुफ्त एम्बुलेंस सेवा का बंदोबस्त करवाया हैं. परिवार के साथ साथ गांव वालों में मातम की लहर हैं. आदिवासी कुङमी समाज के झारखंड प्रदेश सचिव संजीव महतो ने पीड़ित परिवार के अनुरोध पर अमित महतो से पार्थिव शरीर को चंद्री लाने में सहयोग करने को कहा था.
अमित महतो ने परिवार से फोन में बात करते हुए यथा संभव सहयोग करने की बात करते हुए,इस दुःख से उबरने के लिए हमेशा साथ रहने का वचन दिया था. स्वर्गीय राजेश जी के माता पिता काफ़ी गरीब हैं और उनका परिवार भरण पोषण के लिए खेतीबाड़ी पर निर्भर हैं .
स्वर्गीय राजेश महतो बेंगलुरु में बिग वेल इंसेंस कंपनी के अगरबत्ती फैक्ट्री में एक मजदूर के रूप में कार्यरत थे . दो- तीन दिनों से बुखार से पीड़ित थे, तेज बदन दर्द था और उनको ईलाज के लिए संत जॉन्स हॉस्पिटल, बेंगलुरु में एडमिट किया गया था फिर डॉक्टरों द्वारा इमर्जेंसी देखते हुए राजा राजेश्वरी मेडिकल कॉलेज & हॉस्पिटल में ट्रांसफर करने को कहा था. हॉस्पिटल शिफ्टिंग करने के कर्म में उनका देहांत हो गया था जिसकी पुष्टि राजा राजेश्वरी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मेडिकल जांच के दौरान किया.
पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम हो चुका हैं और रिपोर्ट सात दिनों में परिवार को मिलेगा. पुरे गाँव और समाज में मातम की लहर हैं . अमित महतो ने दुःख की घड़ी में पुरे गाँव के साथ रहने और परिवार को इस कष्ट से उबरने के लिए यथा संबंध मदद करने की बात परिवार को कहा हैं.परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अमित महतो ने जिला प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहयोग के लिए निवेदन किया है जिला कलेक्टर ने सहयोग करने का आश्वासन दिया है . राजेश महतो द्वारा कार्यरत कंपनी से भी अमित महतो ने मेल के द्वारा मदद मांगी गई हैं, कंपनी का अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया हैं . बैंगलोर में ईलाज के दौरान राकेश, फुलेशवर, बलराम आदि रिश्तेदारों का भी अहम भूमिका रहा हैं. अमित ने सहयोग के लिए बेंगलुरु के लोकल पुलिस प्रशासन और मुथु कुमार जी को धन्यवाद कहा है . अमित जी ने पत्र के माध्यम से झारखंड राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो जी को घटना की जानकारी दी हैं उन्होंने इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ हमेसा खड़े रहने का आश्वासन दिया है . न्यूज लिखने तक पार्थिव शरीर बेंगलुरू में ही हैं . रांची एयरपोर्ट में मुन्ना जी को सहयोग के लिए अमित जी ने अग्रिम आभार व्यक्त किया हैं .