न्यूज़11 भारत
धनबाद/डेस्क: धनबाद रेल मंडल के द्वारा मोहलीडीह पंचायत में करोड़ों रुपये की लागत से बना 'रेलवे अंडरपास' तालाब में तब्दील हो चुका है. अंडरपास में पानी जमा होने के वजह से आवाजाही पूरी तरह बंद है. रेलवे अंडरपास के निर्माण के दौरान संवेदक और रेल प्रशासन ने पानी की निकासी का जरा भी ख्याल नहीं रखा. जब भी बारिश होती है तो पूल के नीचे जलजमाव हो जाता है. वहीं, स्थानीय लोग DRM से इस समस्या का निदान करने का गुहार लगा रहे हैं.
रेलवे अंडरपास में भर गया पानी
रेलवे अंडरपास पुल का निर्माण करोड़ों रुपये की लागत से कराया गया था. अब लगता है कि जिस उद्देश्य से इसका निर्माण कराया गया था वह बेकार साबित हो रहा है. रेलवे अंडरपास पुल में बारिश के वजह से 5 फुट तक पानी जमा हो जाता है. जलजमाव की स्थिति में पानी का निकासी का कोई व्यवस्था या साधन नहीं है. वहीं, पानी की गहराई इतनी है कि कभी भी कोई बच्चा उधर चल जाए तो डूब जाए. इसका नतीजा ये है कि अंडरपास पुल पूरी तरह बंद है और राहगीर से लेकर वाहन की आवाजाही यहां पूरी तरह बंद है.
स्थानीय लोग लगा रहे जलजमाव में डुबकी
अब इस जलजमाव में स्थानीय लोग डुबकी लगा रहे हैं और रेलवे को चिढ़ा रहे हैं. अंडरपास पुल पर नहा रहे लोगों का कहना है कि डीआरएम साहब आप भी आईए और नहाने का मज़ा लीजिए. वहीं, लोगों को ये भी डर सता रहा है कि मोहलीडीह 5 नम्बर रेलवे क्रॉसिंग को स्थाई रूप से जब बंद कर दिया जाएगा, ऐसे में इस जलजमाव की स्थिति में 5 हजार की आबादी को लंबी दूरी तय करना पड़ेगा. लोगों का कहना है कि करोड़ों की लागत से निर्माण रेलवे अंडरपास पुल लोगों के लिए अभिशाप बन गया है. अभी ये स्थिति है तो जब बारिश का मौसम में क्या होगा. रेलवे प्रशासन से मांग की इसे समय रहते ठीक किया जाए.