आगामी त्यौहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन का निर्णय
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु गया- लोकमान्य तिलक के मध्य नई ट्रेन संख्या 22358 / 22357 गया- लोकमान्य तिलक- गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा.
•दिनांक 23.10.24 से प्रत्येक बुधवार को गाड़ी संख्या 22358 गया- लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19.00 गया से खुलकर 20.15 बजे कोडरमा, 21.20 बजे हजारीबाग टाउन, 22.30 बजे बरकाकाना, 23.34 बजे मेसरा होते हुए शुक्रवार को 05.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.
•दिनांक 25.10.24 से प्रत्येक शुक्रवार को गाड़ी संख्या 22357 लोकमान्य तिलक- गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13.15 लोकमान्य तिलक से खुलकर शनिवार को 17.08 बजे मेसरा, 18.00 बजे बरकाकाना, 19.10 बजे हजारीबाग टाउन, 20.15 बजे कोडरमा होते हुए शनिवार को ही 22.50 बजे गया पहुंचेगी. इस ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही
03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन की बारंबारता में वृद्धि, अब चलेगी सप्ताह में एक दिन के बजाए दो दिन
आगामी त्योहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल अब सप्ताह में 01 दिन के बजाए 02 दिन परिचालित की जायेगी . गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 15.10.2024 से 30.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार के साथ ही शनिवार को भी धनबाद से परिचालित की जाएगी . इसी तरह गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 16.10.2024 से 01.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार के साथ ही रविवार को भी जम्मूतवी से परिचालित की जाएगी.
धनबाद मंडल के न्यू गिरिडीह-कोडरमा खंड की 14049/14050 गोड्डा-दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस
धनवार स्टेशन पर ठहराव
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 14049/14050 गोड्डा-दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस को धनबाद मंडल के न्यू गिरिडीह-कोडरमा रेलखंड के धनवार स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव दिया गया है. दिनांक 15.10.2024 से गाड़ी सं. 14050 दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस 09.16 बजे धनवार स्टेशन पहुंचेगी और 09.18 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .दिनांक 16.10.2024 से गाड़ी सं. 14049 गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस 16.04 बजे धनवार स्टेशन पहुंचेगी और 16.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
धनवार स्टेशन पर गोड्डा- दिल्ली- गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु गाड़ी संख्या 14049/ 14050 गोड्डा- दिल्ली- गोड्डा एक्सप्रेस का धनवार स्टेशन पर 02 मिनट के ठहराव प्रदान किया जाएगा.
•दिनांक 16.10.24 से गोड्डा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14049 गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस 16.04 बजे धनवार स्टेशन पहुंचेगी तथा 16.06 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी.
•दिनांक 14.10.24 से दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14050 दिल्ली- गोड्डा एक्सप्रेस दिनांक 15.10.24 से 09.16 बजे धनवार स्टेशन पहुंचकर 09.18 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.