Sunday, Jul 6 2025 | Time 00:07 Hrs(IST)
खेल


राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच

राहुल द्रविड़ बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: ICC किक्रेट वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के पहले इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि भारतीय टीम का मुख्य कोच कौन होगा. खबर यह थी कि राहुल द्रविड़ टीम से आगे जुड़े रहना नहीं चाहते थे. इसलिए नये कोच की तलाश चल रही थी. BCCI ने राहुल द्रविड़ को बतौर मुख्य कोच फिर से ऑफर दिया है. हालां‎कि उनका कार्यकल खत्म हो गया है. सूत्रों के अनुसार, नए कोच के रूप में धुरंधर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का नाम सबसे आगे चल रहा था. लेकिन आस्ट्रेलिया के साथ चल रही T-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका का दौरा शुरू होगा. इस दौरे के लिए राहुल द्रविड़ ही भारतीय टीम के हेड कोच रहेंगे. 

 

मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, BCCI फिर से राहुल द्रविड़ को कोच बनाने के पक्ष में था. इसका बड़ा कारण पिछले 2 सालों में उन्होंने जो स्ट्रक्चर बनाया, तो जारी रखना है. नए कोच के आने के बाद चीजें बदल सकती हैं. इस साल की बची हुई सीरीज और अगले साल खेली जाने वाली सीरीज के साथ भारत को अगले साल ही विश्व कप T-20 भी खेलना है. टीम उसकी तैयारी में जुटी हुई है. शायद इसीलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोई रिस्क लेना मुनासिब न समझते हुए राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाये रखा है. य‎दि राहुल द्रविड़ प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं, तो उनके दूसरे कार्यकाल में पहला दौरा साउथ अफ्रीका का होगा. 10 दिसंबर से टीम को T20 सीरीज खेलनी है.

 


 


ज्ञात हो कि टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम ने 11 में से 10 मैचों में जीत हासिल की. बता दें, साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप होना है. जिसके बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कोच चुनने की जिम्मेदारी ली थी. और उन्होंने राहुल द्रविड़ को टीम का हेड कोच बनाकर यह काम पूरा कर दिया है.

 
अधिक खबरें
64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, SDO उत्कर्ष कुमार ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 8:30 PM

64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन आज मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका, बारियातू, रांची में हुआ. इस अवसर पर अंडर-17 बालिका वर्ग के टूर्नामेंट का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार द्वारा किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, विनय कुमार, और जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बदल राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन समारोह में रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव आसिफ नईम, रांची रेफरी एचओआर फरीद खान, और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि निशिकांत पाठक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव, जसप्रीत बुमराह को भी मिला आराम
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 4:06 PM

हेडिंग्ले का पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद आज टीम इंडिया एजबेस्ट में टीम में तीन बदलाव करके उतरी है. दूसरे टेस्ट मैच में इंगलैंड के कप्तान बेन स्टोक ने इस सीरीज में दूसरी बार टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू कर दी है. यशस्वी जायसवाल और के.एल. राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की है.

महेंद्र सिंह धोनी को मिला 'Captain Cool' ट्रेडमार्क, कानूनी रूप से बनी उनकी पहचान
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:31 PM

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब कानूनी रूप से "कैप्टन कूल" के नाम से पहचाने जा सकते हैं. धोनी द्वारा इस उपनाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए दी गई अर्जी को मंजूरी मिल गई है और यह अब आधिकारिक रूप से विज्ञापित भी कर दिया गया है. यह ट्रेडमार्क क्लास 41 के तहत रजिस्टर्ड किया गया है, जो खेल प्रशिक्षण, प्रशिक्षण सुविधाओं और स्पोर्ट्स कोचिंग सेवाओं से जुड़ा है.

एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी देती नजर आयेगी टीम इंडिया, नवंबर-दिसंबर में होगा मुकाबला
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 9:24 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के सम्बंधों को खत्म कर लिया है. लेकिन दोनों देश अब भी खेलों के माध्यम से जुड़े हुए हैं. भले ही वे एक दूसरे के देश में आपस में न खेल रही हों, लेकिन दोनों देशों के बीच क्रिकेट और अन्य खेलों के मुकाबले तो हो ही रहे हैं.

भारत करेगा World Police and Fire Games-2029  की मेज़बानी, शाह ने जतायी प्रसन्नता
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 9:49 PM

भारत को World Police and Fire Games-2029 की मेजबानी मिली है. भारत को इसकी मेजबानी मिलने पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रसन्नता व्यक्त की है. World Police and Fire Games-2029 का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में होगा. गृहमंत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण बताया है.