नॉर्मलाइजेशन के नाम पर छात्रों के साथ अन्याय, नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता पर उठे सवाल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्यपाल संतोष गंगवार को पत्र लिखकर सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान) की नियुक्ति प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने छात्रों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए इस पर तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है.
रघुवर दास ने बताया कि जेटेट (JTET) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची में उनसे मुलाकात की और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा अपनाए गए नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले को नियम विरुद्ध बताया. छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा पास करने के बावजूद उन्हें परसेंटाइल आधारित नॉर्मलाइजेशन के चलते असफल घोषित कर दिया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “यह प्रक्रिया न केवल नियुक्ति नियमावली के खिलाफ है, बल्कि पारदर्शिता और न्याय के मूल सिद्धांतों को भी ठेस पहुंचाती है.” उन्होंने मांग की कि सभी रिक्त पदों को नियमों के अनुसार योग्य अभ्यर्थियों से तत्काल भरा जाए, ताकि पात्र उम्मीदवारों के साथ कोई अन्याय न हो. रघुवर दास ने इन सबको लेकर राज्यपाल से अनुरोध किया है.