झारखंड » खूंटीPosted at: जुलाई 29, 2025 बुंडू के मुंडा डामारी में भरभरा कर गिरा राधा पातर मुंडा का घर, बड़ा हादसा टला
पीड़ित परिवार ने मुआवजा और नया घर आवंटन की लगाई गुहार
अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: बुंडू प्रखंड क्षेत्र के मुंडा डामारी गाँव में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब ग्रामीण राधा पातर मुंडा का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा. घटना के समय घर की महिला रसोई में खाना बना रही थी. अचानक आवाज सुनकर उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई.
घटना के समय घर के तीन बच्चे और अन्य सदस्य बाहर निकले हुए थे, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई. हादसे के तुरंत बाद पीड़ित परिवार ने ताऊ मुखिया को इसकी सूचना दी.
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका घर पहले से ही जर्जर स्थिति में था. अब पूरी तरह टूट जाने के कारण वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। परिवार ने सरकार से शीघ्र मुआवजा दिलवाने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया घर आवंटित करने की मांग की है. स्थानीय प्रशासन से हस्तक्षेप की अपील की गई है ताकि प्रभावित परिवार को जल्द से जल्द राहत मिल सके.