अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लिपकार्ट हब इंजार्ज के पास 29 अप्रैल को हुई मोबाइल लूटकांड का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर मोबाइल और अन्य सामान लूटे थे. इस संबंध में कर्रा थाना में कांड संख्या 35/25 दिनांक 29.04.2025 को दर्ज की गई थी.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक खूंटी के निर्देश पर तोरपा एसी श्री फ्रांसिस जेवियर बाड़ा के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित किया गया. छापामारी के क्रम में पुलिस ने आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया. सभी अपराधियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया.
गिरफ्तार अपराधियों के नाम
- रोहित लोहरा (उम्र 19 वर्ष), पिता गोबेल लोहरा, टिम्डा, बरटोली
- पंकज राम (उम्र 19 वर्ष), पिता प्रदीप राम
- आसुतोष कुमार राम (उम्र 18 वर्ष), पिता जिजेंद्र राम
- संदीप कुमार (उम्र 24 वर्ष), पिता बिरजन महतो, टुटलेली, एरेज, थाना खूंटी
संदीप कुमार का आपराधिक इतिहास
- तोरपा थाना कांड सं. 27/22 धारा 392 भा.दं.वि
- तोरपा थाना कांड सं. 72/21 धारा 392 भा.दं.वि
- तोरपा थाना कांड सं. 57/22 धारा 392 भा.दं.वि
बरामद सामग्रियां
- देशी पिस्टल – 01
- 7.65mm की जिन्दा गोली – 02
- डोमिनार मोटरसाइकिल – 01
- लूटा गया मोबाइल – 02
- अभियुक्त का मोबाइल – 01
- घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहना गया कपड़ा – 01 सेट
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
- फ्रांसिस जेवियर बाड़ा, पु.नि तोरपा अंचल
- पु.अनि मनीष कुमार, थाना प्रभारी कर्रा
- पु.अनि मुकेश कुमार यादव, कर्रा थाना
- पु.अनि दीपक कान्त कुमार, कर्रा थाना
- पु.अनि अरुण कुमार, खूंटी थाना
- कर्रा थाना सशस्त्र बल
- तकनीकी शाखा खूंटी
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिली है. सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: क्लस्टर स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लॉन्ग जंप में डीएवी सिमडेगा ने जीता स्वर्ण पदक