न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार के मुंगेर जिले में एक बार फिर पुराणी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया हैं. मुंगेर मे बीती देर रात पुरानी दुश्मनी को ले अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. यह पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर का है, जहां मनियारचक सिल्हा निवासी रविश पासवान ऊर्फ राबो पासवान की अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, बीती रात जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर में रविश पासवान और उसके सहयोगी स्थानीय भाजपा नेता बी. एम. अमरेश के घर पार्टी करके निकल रहे थे तो उसी समय पहले से घात लगाए अपराधी छोटू मंडल और उसके सहयोगियों ने पीछे से आ कर रविश पासवान के सिर में गोली मार दी. वहीं अपराधियों के द्वारा प्रत्यक्षदर्शी अमित की भी हत्या के नियत से उसे दौड़ाया गया पर वह भागने में सफल रहा.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राबो पासवान का भी पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा हैं. वर्ष 2020 में होली के समय छोटु मंडल और रविश पासवान के बीच किसी बात को ले गोलीबारी हो गई थी. जिसमें छोटू मंडल के ससुर को गोली लगने से उनकी मौत हो गई तो वहीं राबो पासवान को भी गोली लगी थी. जिससे वह घायल हो गया था और तब से दोनों के बीच विवाद चला आ रहा हैं. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं. वहीं इस मामले में मृतक की पत्नी रानी कुमारी के बयान पर भाजपा नेता बी. एम. अमरेश और उसके भतीजे सहित दस लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया हैं.